CG Police: आईपीएस अफसरों के प्रमोशन का इफेक्ट: प्रदेश के इन जिलों में आज से बदल जाएगा एसपी का पदनाम
CG Police: राज्य कैडर के आईपीएस अफसरों के प्रमोशन का असर जिलों से लेकर रेंज तक पड़ेगा। आज से पांच जिलों में एसपी का पदनाम बदल जाएगा। वहीं, दो रेंज में अब फुल फ्लैश आईजी हो गए हैं।
CG Police: रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के 20 आईपीएस अफसर पदोन्नत किए गए हैं। इनमें डीआईजी रेंक के चार आईपीएस आईजी बनाए गए हैं। वहीं, सात अफसर डीआईजी प्रमोट हुए हैं। इसके साथ ही एसपी रैंक के आठ अफसरों को सलेक्शन ग्रेड मिला है। प्रदेश पुलिस में हुए इस प्रमोशन का असर रेंज से लेकर जिलों तक पड़ेगा। पांच जिलों में आज से एसपी का पदनाम बदल जाएगा।
एसपी रैंक पर सलेक्शन ग्रेड पाने वाले आठ में से पांच आईपीएस जिलों में पदस्थ हैं। इनमें आशुतोष सिंह महासमुंद के एसपी हैं। विवेक शुक्ला जांजगीर-चांपा जिला की कप्तानी कर रहे हैं तो शिशमोहन सिंह जशपुर जिला के एसपी हैं। इसी तरह विजय अग्रवाल बलौदाबाजार- भाटापारा और रामकृष्ण साहू बेमेतरा जिला के एसपी हैं। सलेक्शन ग्रेड मिलने के साथ ही ये पांचों अफसर अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यानी एसएसपी हो गए हैं।
इसी तरह प्रभारी आईजी के रुप में रेंज की जिम्मेदारी संभाल रहे दो वरिष्ठ डीआईजी अब आईजी प्रमोट हो गए हैं। इनमें रामगोपाल गर्ग और दीपक झा शामिल हैं। गर्ग दुर्ग रेंज और झा राजनांदगांव रेंज के प्रभारी आईजी थे। आज से दोनों अफसरों के नाम से प्रभारी शब्द हट जाएगा।