CG NEWS: पूर्व सेवा गणना के आधार पर पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति, वेतन विसंगति को लेकर शिक्षक मोर्चा का चरणबद्ध आंदोलन शुरू, रायपुर में कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन
CG NEWS: रायपुर। शिक्षक मोर्चा पूर्व सेवा गणना के बैनर तले प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन प्रदान करने सहित अन्य मांगों को लेकर आज 14 फरवरी 2023 को आंदोलन के पहले चरण में सभी जिला मुख्यालयों सहित राजधानी रायपुर के जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्टर नरेंद्र भूरे के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, विभागीय सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया गया कलेक्टर से आग्रह किया गया कि शिक्षक एलबी संवर्ग की मांगों और उनकी भावनाओं से शासन को अवगत कराया जाए ज्ञापन सौंपने से पूर्व सभी एलबी संवर्ग के शिक्षक कलेक्ट्रेट गार्डन रायपुर में एकत्र हुए और वहां से एक रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट जाकर ज्ञापन सौंपा इस बीच मांगो को लेकर नारे लगाए गए।
यह मोर्चा शिक्षक एलबी संवर्ग का सशक्त व साझा मंच है। मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर एलबी संवर्ग के शिक्षकों को उनके शिक्षाकर्मी/शिक्षक पंचायत के पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन प्रदान करने, 33 वर्ष के पेंशन की अहर्ता को केंद्र के समान 20 वर्ष करने, सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति को दूर करने, पुर्व सेवा गणना एवं जन घोषणा पत्र के आधार पर क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने, OPS/NPS के अव्यवहारिक विकल्प फार्म एवं शपथ पत्र पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर इसमें वृद्धि करने का मांग किया गया है। आज के ज्ञापन कार्यक्रम में मोर्चा के प्रांतीय संचालक विरेंद्र दुबे, उपसंचालक गिरजा शंकर शुक्ला, जिला संचालक पवन सिंह, भानु डेहरिया एवं योगेश ठाकुर, ताराचंद जायसवाल, अमित दुबे, विजय राव, जितेंद्र सिन्हा, लोकेश्वर साहू ,दीपक ठाकुर ,योगेश निर्मलकर, प्रदीप कुमार साहू ,पवन साहू, उपेंद्र प्रताप सिंह, भारत नेताम, युगल किशोर साहू, बुधेश्वर बघेल,मदन लाल वर्मा, अतुल शर्मा,कन्हैया कंसारी,मुकेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं मोर्चा के पदाधिकारी शामिल रहे।