Begin typing your search above and press return to search.

Narayanpur SP Sadanand Kumar ने NPG से कहा – स्कूल के बच्चों को मारने जा रहे थे उपद्रवी, मैं रोकने पहुंचा, तभी किसी ने सिर पर मारा, अभी ठीक हूं

Narayanpur SP Sadanand Kumar ने NPG से कहा – स्कूल के बच्चों को मारने जा रहे थे उपद्रवी, मैं रोकने पहुंचा, तभी किसी ने सिर पर मारा, अभी ठीक हूं
X
By NPG News

रायपुर। नारायणपुर में सोमवार को दो पक्षों में हुए हंगामे के बाद अब स्थिति शांत है। आईजी सुंदरराज पी., एसपी सदानंद कुमार, कमांडेंट जितेंद्र शुक्ला, कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और फ्लैग मार्च किया। फिलहाल शहर में माहौल शांत है।

नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार ने NPG.News से बातचीत में कहा, 'उपद्रवियों ने पहले एक प्रार्थना स्थल को क्षतिग्रस्त किया। उसी से लगे परिसर में स्कूल है। प्रार्थना स्थल के बाद उपद्रवी बच्चों को मारने जा रहे थे। सूचना मिलते ही मैं चला गया। पुलिस टीम कोशिश कर रही थी, लेकिन बच्चों की सुरक्षा का मामला था, इसलिए मेरा मन नहीं माना और मैं पहुंच गया। सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। उसी दौरान किसी ने मेरे सिर पर मार दिया। आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद से अभी मैं ठीक हूं।'


बता दें कि सोमवार को दो पक्षों के बीच विवाद के बाद कलेक्टर और एसपी समझाइश देने की कोशिश कर रहे थे। तभी भीड़ में शामिल कुछ लोग अनियंत्रित होकर प्रार्थना स्थल में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे पुलिसकर्मियों के साथ ही मारपीट करने लगे थे। इसी दौरान एसपी सदानंद कुमार के सिर पर भी चोट लगी। उनके सिर पर पांच टांके लगे हैं।

Next Story