Begin typing your search above and press return to search.

आईएएस टुटेजा रिटायर : बीजेपी सरकार में EOW के बाद ED-IT के निशाने पर आए अनिल टुटेजा रिटायर, एमपी पीएससी के टॉपर रहे, कई योजनाओं के जन्मदाता

आईएएस टुटेजा रिटायर : बीजेपी सरकार में EOW के बाद ED-IT के निशाने पर आए अनिल टुटेजा रिटायर, एमपी पीएससी के टॉपर रहे, कई योजनाओं के जन्मदाता
X
By Manoj Vyas

रायपुर. छत्तीसगढ़ में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), इनकम टैक्स और पूर्ववर्ती बीजेपी शासन में ईओडब्ल्यू की जांच के घेरे में रहे चर्चित आईएएस अनिल टुटेजा 31 मई को रिटायर हो गए. एमपी पीएससी के टॉपर रहे टुटेजा नान घोटाले में नाम आने के कारण प्रमोशन से वंचित रहे. ऐसे समय में जब उनके बैचमैट सेक्रेटरी हो गए उन्हें जॉइंट सेक्रेटरी पद से रिटायर होना पड़ा. टुटेजा जांच एजेंसियों के निशाने पर होने के कारण ही नहीं, बल्कि कई अच्छी योजनाओं के जन्मदाता के रूप में भी चर्चित हुए. उन्हें भूपेश सरकार की कई लोकप्रिय योजनाओं का 'ब्रेन चाइल्ड' माना जाता है।

मूलत: बिलासपुर के अनिल टुटेजा मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टॉप कर चर्चा में आए थे. उन्होंने डिप्टी कलेक्टर के रूप में कई जिलों में अपनी सेवाएं दी. उनकी प्रशासनिक क्षमता अद्वितीय रही. यही वजह है वे सीएम, मंत्रियों और सीनियर अफसरों के प्रिय रहे. वे आरडीए के सीईओ, भिलाई और राजनांदगांव के नगर निगम कमिश्नर व रायपुर संभाग के उपायुक्त रहे. राज्य गठन के बाद पंचायत ग्रामीण विभाग में बतौर संचालक के पद पर पदस्थ किए गए.

प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद सीएम सचिवालय में उप सचिव के पद पर काम करते हुए ग्राम सुराज अभियान जैसे कई कार्यक्रमों के अहम किरदार रहे.

टुटेजा को आईएएस अवॉर्ड होने के बाद नागरिक आपूर्ति निगम का एमडी बनाया गया. इस दौरान यहां एक शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू-एसीबी की छापेमारी ने राजनीतिक रंग ले लिया. उन पर संस्थान को करोड़ों का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा. मगर वस्तुस्थिति यह रही कि टुटेजा के एमडी रहते पहले नान को मुनाफा हुआ था.

रमन सरकार के कुछ ताकतवर अफसरों का खेमा उनके पीछे लगा रहा और चुनाव नतीजे आने से पहले उन्हें तत्कालीन प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला के साथ आरोपी बना चालान पेश कर दिया गया. इसके बाद से अब तक वे कानूनी झमेले में पड़े रहे. इस वजह से उनका प्रमोशन रूक गया, जबकि उनके बैचमैट सचिव हो चुके हैं.

हालांकि सरकार बदलने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने उन पर भरोसा किया, और इसमें खरे भी उतरे. ऐसे समय एक के बाद एक सीनियर अफसर प्रतिनियुक्ति पर जा रहे थे, टुटेजा डायरेक्टर इंडस्ट्रीज के पद पर रहकर भी कई योजनाओं के कर्ता-धर्ता रहे. वे सरकार के प्रमुख रणनीतिकार रहे.

उन्होंने नई उद्योग पॉलिसी लाकर निवेश का नया क्षेत्र ढूंढा. इसका प्रतिफल यह रहा कि दर्जनभर एथेनाल प्लांट लग रहे हैं. बीमार उद्योगों को राहत देने के लिए सीएम की पहल पर कई योजनाएं शुरू कराने में अहम भूमिका निभाई. सीएम शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना भूपेश सरकार की क्रांतिकारी योजना मानी जाती है. इस योजना को तैयार करने में टुटेजा ने अहम भूमिका निभाई. खास बात यह कि डब्ल्यूएचओ ने भी इसकी सराहना की. टुटेजा पर्दे के पीछे रहकर राम वन गमन पथ और कृष्ण कुंज के शिल्पकार रहे. इन सब वजहों से केन्द्रीय एजेंसियों और भाजपा के निशाने पर रहे. उन पर आईटी और ईडी की रेड भी पड़ी. इन सबके बावजूद विपरीत परिस्थितियों में बेहतर काम करने की मिसाल कायम की है. प्रशासनिक क्षमता के साथ साथ अनिल टुटेजा शतरंज के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे, सिविल सेवा राष्ट्रीय शतरंज में भारत में द्वितीय स्थान पर रहे. अविभाजित मध्यप्रदेश में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पे रहे. अनिल टुटेजा के एमपीपीएससी में टॉप करने के बाद उन्होंने सदैव नए अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन दिया एवं हमेशा प्रेरणास्रोत रहे हैं.

Manoj Vyas

मनोज व्यास : छत्तीसगढ़ में 18 साल से पत्रकारिता में सक्रिय, सभी प्रमुख संस्थाओं में दी सेवाएं, इसी दौरान हरिभूमि समाचार पत्र से जुड़े। इसके बाद दैनिक भास्कर में सिटी रिपोर्टर के रूप में जॉइन किया। नौकरी के साथ-साथ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएमसीजे की पढ़ाई पूरी की। न्यायधानी के बाद राजधानी का रुख किया। यहां फिर हरिभूमि से शुरुआत की और नेशनल लुक, पत्रिका, नवभारत, फिर दैनिक भास्कर होते हुए भविष्य की पत्रकारिता का हिस्सा बनने के लिए NPG.News में बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया। इस बीच नवभारत के भुवनेश्वर, ओडिशा एडिशन में एडिटोरियल इंचार्ज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read MoreRead Less

Next Story