Begin typing your search above and press return to search.

CG IAS News : अब स्वास्थ्य विभाग की एसीएस रेणु पिल्ले चलीं दिल्ली, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में सचिव बनाई गईं, देखें ऑर्डर

CG IAS News : अब स्वास्थ्य विभाग की एसीएस रेणु पिल्ले चलीं दिल्ली, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में सचिव बनाई गईं, देखें ऑर्डर
X
By Manoj Vyas

The Appointments Committee of the Cabinet

रायपुर. छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस रेणु पिल्ले सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने वाली हैं. केंद्र सरकार की अपॉइंटमेंट कमेटी ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में उनकी पोस्टिंग को हरी झंडी दे दी है. वे आयोग की सचिव की जिम्मेदारी निभाएंगी. सिक्किम बैच की आईएएस उपमा श्रीवास्तव के 31 जुलाई 2023 को रिटायरमेंट के बाद वे यह जिम्मेदारी निभाएंगी.

1991 बैच की आईएएस रेणु पिल्ले फिलहाल स्वास्थ्य विभाग में एसीएस हैं. उनके पास चिकित्सा शिक्षा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी और प्रशासन अकादमी के महानिदेशक की जिम्मेदारी है. रेणु के डेपुटेशन पर जाने के बाद एकमात्र सुब्रत साहू ही एसीएस रह जाएंगे. रेणु पिल्ले का रिटायरमेंट 2028 में है. वहीं, उनके पति आईपीएस संजय पिल्ले इसी साल जुलाई महीने में रिटायर हो जाएंगे. वे जेल डीजी हैं. वहीं, उनके बेटे अक्षय पिल्ले भी यूपीएससी पास कर आईएएस बन चुके हैं. उन्हें ओडिशा कैडर मिला है. ऐसे में संभव है कि आईपीएस पिल्ले के रिटायरमेंट के बाद सभी दिल्ली शिफ्ट हो जाएं. पहले देखें आदेश...

स्वास्थ्य विभाग में तीसरे अफसर हटेंगे

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटे हैं. वे स्वास्थ्य सेवाओं का अध्ययन करने गए थे. उनके साथ आईएएस आर. प्रसन्ना और भीम सिंह भी थे. प्रसन्ना स्वास्थ्य सचिव और भीम सिंह डायरेक्टर थे. दोनों को हटाया गया है. अब पिल्ले भी चली जाएंगी तो अफसरों की कमी हो सकती है.

CG के ये अफसर पहले ही डेपुटेशन पर

छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अमित अग्रवाल, ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर, विकास शील, डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी, गौरव द्विवेदी, सुबोध कुमार सिंह, सोनमणि बोरा, डॉ. रोहित यादव, ऋतु सेन, अविनाश चंपावत, संगीता पी., अमित कटारिया, मुकेश कुमार, रजत कुमार, श्रुति सिंह, एलेक्स पॉल मेनन, नीरज बंसोड, शिव अनंत तायल पहले ही डेपुटेशन पर हैं.

Manoj Vyas

मनोज व्यास : छत्तीसगढ़ में 18 साल से पत्रकारिता में सक्रिय, सभी प्रमुख संस्थाओं में दी सेवाएं, इसी दौरान हरिभूमि समाचार पत्र से जुड़े। इसके बाद दैनिक भास्कर में सिटी रिपोर्टर के रूप में जॉइन किया। नौकरी के साथ-साथ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएमसीजे की पढ़ाई पूरी की। न्यायधानी के बाद राजधानी का रुख किया। यहां फिर हरिभूमि से शुरुआत की और नेशनल लुक, पत्रिका, नवभारत, फिर दैनिक भास्कर होते हुए भविष्य की पत्रकारिता का हिस्सा बनने के लिए NPG.News में बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया। इस बीच नवभारत के भुवनेश्वर, ओडिशा एडिशन में एडिटोरियल इंचार्ज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read MoreRead Less

Next Story