Begin typing your search above and press return to search.
IAS डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी केंद्र सरकार में एडिशनल सेक्रेटरी इंपैनल, ये 9 आईएएस भी शामिल

नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी केंद्र सरकार में एडिशनल सेक्रेटरी के लिए इंपैनल की गई हैं. डॉ. द्विवेदी फिलहाल केंद्रीय कृषि मंत्रालय के एक बोर्ड SFAC (Small Farmer's Agri business Consortium) की एमडी हैं. मनिंदर समेत 10 आईएएस अधिकारियों को सेक्रेटरी और एडिशनल सेक्रेटरी के पोस्ट पर इंपैनल किया गया है. केंद्र सरकार की अपॉइंटमेंट कमेटी ने इन नामों को मंजूरी दी है. देखें लिस्ट...
बता दें कि डॉ. द्विवेदी पिछले साल अक्टूबर में केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर गई थीं.
Next Story
