Begin typing your search above and press return to search.

CG News: रायपुर। विजय भतपहरी को लोक निर्माण विभाग का ईएनसी बनाया गया है। पतहरी अभी मंत्रालय में ओएसडी हैं। उन्हें ईएनसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। बता दें कि ईनएसी केके पिपरी के आज रिटायर हो गए हैं। इसकी वजह से भतपरी को ईएनसी बनाया गया है। बता दें कि दो साल पहले कांग्रेस सरकार ने भतपहरी को ईएनसी के पद से हटाया था।
Next Story