बड़ी खबर: सब इंस्पेक्टर भर्ती के अभ्यर्थियों का राजधानी में प्रदर्शन, 3 नवंबर को जुटेंगे; सोशल मीडिया पर शुरू की मुहिम
रायपुर। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा स्थगित करने के विरोध में अभ्यर्थी 3 नवंबर को राजधानी में जुटेंगे। फिलहाल अभ्यर्थियों की ओर से संख्या का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ज्यादा संख्या में जुटें, इसलिए सोशल मीडिया पर अभियान शुरू कर दिया है।
@thenikkuchoubey
— Sunil (@Sunil47192551) October 30, 2022
3 नवंबर को SI अभ्यर्थियों का रायपुर मे सरकार के भर्ती के प्रति नकारात्मक रवैय्ये के खिलाफ प्रदर्शन रहेगा।
अनिवार्य रूप से काले कपड़े पहन कर सभी रायपुर घड़ी चौक पहुंचे समय 11 से 5 बजे #छत्तीसगढ_का_काला_दिवस #Chhattisgarh #raipur #cgvyapam pic.twitter.com/ShvDlzJTFk
छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 975 पदों पर भर्ती के लिए 2018 में प्रक्रिया शुरू की गई थी। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रक्रिया रोक दी गई। हालांकि बाद में पदों की संख्या में वृद्धि की गई। पिछले चार साल से यह प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब तक भर्ती नहीं हो पाई। इससे अभ्यर्थियों में नाराजगी है। सबसे ज्यादा नाराजगी इस बात को लेकर है कि लिखित परीक्षा की तारीख तय करने के बाद अचानक परीक्षा ही स्थगित कर दी गई। इसके विरोध में अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू कर दी है। इसी कड़ी में 3 नवंबर को अभ्यर्थी राजधानी में विरोध प्रदर्शन के लिए जुटने की तैयारी में हैं।