Begin typing your search above and press return to search.

CG IPS Promotion: डीपीसी में आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन को मिली हरी झंडी, ये बनेंगे एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसएसपी...

CG IPS Promotion: मंत्रालय में हुई कल डीपीसी की तीसरी बैठक में आईपीएस अधिकारियों की पेंडिंग डीपीसी को एप्रूवल मिल गया। एक महिला डीआईजी को छोड़कर बाकी सभी को प्रमोशन पर मुहर लग गई।

CG IPS Promotion: डीपीसी में आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन को मिली हरी झंडी, ये बनेंगे एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसएसपी...
X
By Gopal Rao

CG IPS Promotion: रायपुर। आईपीएस अधिकारियों की डीपीसी को आखिरकार क्लियरेंस मिल गई। मंत्रालय में हुई कल डीपीसी की तीसरी बैठक में यह तय किया गया कि नियमानुसार सभी को प्रमोशन दे दिया जाए।

बता दें, महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप में जांच एजेंसी को पूछताछ की अनुमति देने की वजह से तीन आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन में पेंच लग गया था। डीपीसी की बैठक बीच में ही रोक दी गई थी। डीपीसी में तय किया गया कि सरकार से मार्गदर्शन के बाद इस पर आगे कोई कार्रवाई की जाएगी। बताते हैं, सरकार ने नियमानुसार प्रमोशन देने के लिए कहा मगर दूसरी बैठक में भी इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया। आखिरकार, कल की बैठक में इसे हरी झ ंडी मिली। डीपीसी में हरी झंडी मिलने के बाद फाइल अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री को भेजी गई है। आज रात उस पर अनुमोदन हो सकता है। सरकार के करीबी सूत्रों का कहना है कि सीएम के अनुमोदन के बाद कल आदेश निकल सकता है। ज्ञातव्य है, डीपीसी के बाद सीएम का अनुमोदन एक औपचारिकता होती है। क्यांंकि, डीपीसी सीएम के एप्रूवल के बाद ही होती है।

इनका प्रमोशन नहीं

शराब घोटाले में 2008 बैच की महिला आईपीएस पारुल माथुर को सरकार ने चार्ज शीट दे दिया है। ईडी की जांच में उनका नाम कई जगहों पर आया था। व्हाट्सएप चैट भी उनका वायरल हुआ था। इसको देखते राज्य सरकार ने आरोप पत्र दे दिया है। विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। इस वजह से पारुल माथुर का प्रमोशन नहीं हो पाएगा। याने जांच कंप्लीट हुए बगैर वे आईजी नहीं बन पाएंगी।

इनका प्रमोशन ड्यू

आईपीएस प्रमोशन में 2001 बैच के आईपीएस एडीजी, 2008 बैच के आईपीएस आईजी, 2012 बैच के आईपीएस डीआईजी और 2013 बैच के आईपीएस अधिकारियों को सलेक्शन ग्रेड मिलेगा। याने एसएसपी बनेंगे। 2001 बैच में एडीजी बनने वालों में डॉ0 आनंद छाबड़ा का सिंगल नाम है। वहीं, आईजी बनने वाले 2008 बैच में पारुल माथुर, प्रशांत अग्रवाल, नीतू कमल, डी0 श्रवण और मिलना कुर्रे हैं। इनमें पारुल माथुर को चार्जशीट इश्यू हो गया है। नीतू कमल और डी0 श्रवण डेपुटेशन पर हैं। उधर, 2012 बैच के सात आईपीएस डीआईजी प्रमोट होंगे। इनमें आशुतोष सिंह, विवेक शुक्ला, रजनेश सिंह, शशिमोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, श्वेता राजमणि, राजेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल और रामकृष्ण साहू शामिल हैं। आशुतोश सीबीआई में चले गए हैं। इसके अलावा 2013 बैच के चार आईपीएस को सलेक्शन ग्रेड मिलेगा। सलेक्शन ग्रेड मिलने के बाद जिलों में पोस्टेड एसपी का पदनाम बदलकर एसएसपी हो जाएगा। इन चार में जितेंद्र शुक्ला, मोहित गर्ग, अभिषेक पल्लव और भोजराम पटेल हैं। भोजराम इस समय मुंगेली के एसपी है। प्रमोशन के बाद वे एसएसपी हो जाएंगे।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story