CG IPS Posting: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, कोरबा और रायगढ़ एसपी के लिए इन नामों की चर्चा तेज
CG IPS Posting: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी तो हो गई मगर पुलिस की सर्जरी अभी वेटेड है। आईजी से लेकर एसपी तक, अटकलों का दौर जारी है। छोटे से बड़े जिलों तक कई नाम चर्चाओं में हैं।
CG IPS Posting: रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने 89 अफसरों की लिस्ट निकाल बड़ी प्रशासनिक उलटफेर कर दी। मगर आईपीएस की सर्जरी की लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। पीएचक्यू से लेकर कई पुलिस रेंज में आईजी के साथ ही जिलों में एसपी बदले जाने हैं। आईएएस के फेरबदल के बाद आईपीएस की लिस्ट बननी शुरू हुई थी मगर किन्हीं कारणों से फिर इस पर ब्रेक लग गया।
बहरहाल, आईजी और एसपी के लिए चर्चाओं का दौर जारी है। छत्तीसगढ़ में इस समय छह पुलिस रेंज हैं। इनमें से चार-से-पांच आईजी बदल जाएंगे। खुफिया चीफ तो सरकार बदलने पर बदलते ही हैं। वहीं 33 में से करीब डेढ़ दर्जन जिलों के एसपी भी चेंज किए जाएंगे। उसके बाद एडिशनल एसपी लेवल पर भी उठापटक की जाएगी।
छत्तीसगढ़ में बड़े जिलों की बात करें तो रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़ और जगदलपुर उसमें शामिल हैं। जशपुर से चूकि मुख्यमंत्री आते हैं सो अब जशपुर भी महत्वपूर्ण जिला बन गया है। गृह मंत्री का जिला कवर्धा को भी अहम माना जाना चाहिए। वैसे सबसे अधिक चर्चा रायपुर के लिए है। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल का करीब ढाई साल यहां हो गया है और उनका बदला जाना लगभग तय है। उनकी जगह पर जिन नामों की चर्चा सबसे अधिक है, उनमें दीपक झा, रामगोपाल गर्ग, सदानंद, संतोष सिंह, अभिषेक पल्लव और सुनील शर्मा का नाम शामिल है। हालांकि, दीपक और रामगोपाल डीआईजी हैं और अगले साल आईजी बन जाएंगे। इस समय वे बलौदाबाजार और दुर्ग जिले के एसपी हैं। मगर सरकार अगर सीनियर अफसर को रायपुर की कमान देना चाहे तो इन नामों पर विचार हो सकता है। सुनील शर्मा हालांकि, जूनियर हैं मगर हिन्दु्त्व के आईकॉन होने के नाते उन्हें भी सरकार रायपुर बुला ले तो आश्चर्य नहीं।
सुनील बस्तर में एसपी रहने के दौरान धर्मांतरण के खिलाफ मंत्री कवासी लखमा को पत्र लिख चर्चा में आए थे। वैसे, पता चला है कि गृह मंत्री अभिषेक पल्लव को कवर्धा में ही कंटीन्यू करना चाहते हैं, सो उनका रायपुर आना मुश्किल दिख रहा। सो, रायपुर के लिए सदानंद और संतोष सिंह का नाम भी अहम रहेगा रायपुर के लिए। इनके अलावा बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव जैसे बड़े जिले में जो एसपी बन सकते हैं, उनमें जीतेंद्र शुक्ला, शलभ सिनहा, गिरिजाशंकर जायसवाल, रजनेश सिंह, विजय अग्रवाल का नाम चर्चाओं में है। जीतेंद्र शुक्ला हो सकेता है कोरबा में ही कंटीन्यू कर जाएं। रजनेश सिंह दो जिला कर चुके हैं। सो, पूरे पांच साल प्रताड़ित रहने के बाद नई सरकार उन्हें इन छह में से किसी जिले का दायित्व सौंप सकती है। विजय अग्रवाल चूकि बेसिक पुलिसिंग में माहिर माने जाते हैं, वे सीएम के गृह जिले जशपुर में भी काफी पोपुलर रहे। सो, सीएम को उनके बारे में बताने की जरूरत नहीं होगी।