Begin typing your search above and press return to search.

CG IPS News: रिसोर्ट में शराब पार्टी: रायपुर के कारोबारी से IPS अफसरों का बवाल, पुलिस की एकतरफा कार्रवाई, बाद में रफा-दफा...

CG IPS News: छत्तीसगढ़ में पुलिस अधिकारियों और राजधान रायपुर के एक बड़े प्रभावशाली कारोबारी परिवार के बीच रिसोर्ट में शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना आगे बढ़ गया कि हाथापाई के बाद साहबों की खातिरदारी में लगी पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी। और फिर उन्हें लेकर थाने भी चली गई। बहरहाल, गृह मंत्री के जिले में पुलिस अधिकारियों की शराबखोरी गृह मंत्री के साथ ही सरकार के लिए चिंता की बात हो सकती है।

CG IPS News: रिसोर्ट में शराब पार्टी: रायपुर के कारोबारी से IPS अफसरों का बवाल, पुलिस की एकतरफा कार्रवाई, बाद में रफा-दफा...
X
By Gopal Rao

CG IPS News: रायपुर। कवर्धा के भोरमदेव मंदिर के पास एक लग्जरी रिसोर्ट में आईपीएस अधिकारियों और रायपुर के एक बड़े कारोबारी परिवार के साथ बवाल और मारपीट की खबर बड़ी चर्चा में है।

घटना 14 जनवरी की रात की बताई जा रही है। रायपुर के बड़े व्यापारी का बेटा अपने दोस्तों और परिवार के साथ भोरमदेव रिसोर्ट में गए थे। उसी दिन पीएचक्यू से और पड़ोसी रेंज के आईजी लेवल के दो अफसर भोरमदेव रिसोर्ट पहुचे थे। उनकी तिमारदारी में कवर्धा का पूरा पुलिस महकमा लगा हुआ था।

बताते हैं, शराब पीने के दौरान रिसोर्ट वाले गजल गायकी का इंतजाम कर रखा था। आईपीएस अफसर दर्द भरे गजल सुनना चाहते थे और कारोबारी परिवार रोमांटिक गजल गाने दवाब डाल रहा था।

इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना आगे बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई। पुलिस के सूत्र बताते हैं, बडे़ आईपीएस अधिकारियों से तू-तू, मैं-मैं के बीच पुलिस वालों ने कारोबारी की पिटाई कर दी। कारोबारी द्वारा गजल गायक की पिटाई की भी खबरें है।

सूत्र बताते हैं, रायपुर के रसूखदार कारोबारियों ने गजल गायक के साथ शराब के नशे में हाथापाई की, इसी बीच इसमें आईपीएस अफसर भी कूद पड़े। जाहिर है, सभी शराब के नशे में टुन्न थे।

इसके बाद कवर्धा के एक बड़े पुलिस अधिकारी आगे की कार्रवाई करने के लिए कारोबारियों को लेकर भोरमदेव थाना गए। थाने के गेट पर ताला लटका मिला। पता चला, जिस मुंशी की ड्यूटी थाने में थी, वह घर चला गया है। पुलिस अधिकारी ने फोन लगाकर दरोगा को फटकार लगाई और उन्हें थाने बुलाया।

दरोगा जब तक थाने पहुंचते तब तक पौन घंटा हो गया था। तब तक दोनों पक्षों का शराब का नशा उतरने लगा था। कारोबारी परिवार ने छत्तीसगढ़ के एक प्रभावशाली सांसद को फोन लगा दिया। उधर, पुलिस वालों का लगा मामला आगे बढ़ा तो उनकी भी मुसीबतें बढ़ेगी। सो, सांसद का फोन आते ही कारोबारियों को छोड़ दिया।

भोरमदेव थाने के सीसीटीवी में कवर्धा एसपी की मौजूदगी दर्ज हुई है। एनपीजी न्यूज ने इसकी वास्तविकता जानने के लिए उन्हें कॉल किया, मगर संपर्क हो नहीं पाया। नीचे के मुलाजिमों ने बताया कि एसपी साहब गश्त से लौट रहे थे, रास्ते में उन्हें पता चला कि रिसोर्ट में कुछ विवाद हुआ है, तो वे मौके पर आ गए थे।

बहरहाल, कंप्रोमाइज इस बात पर हुआ कि कोई भी पक्ष न अब इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराएगा और न ही किसी मीडिया से बात करेगा। मगर पैसा और पावर वालों के बीच हाई प्रोफाइल विवाद होगा, और बातें बाहर नहीं आएगी, ये भला कैसे संभव है। राजधानी में भी इसकी जमकर चर्चाएं शुरू हो गई है।

अफसरों के संज्ञान में

भोरमदेव रिसोर्ट का बवाल पुलिस महकमे की नोटिस में आ चुका है। घटना की इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी वहां कैसे थी।

आईएएस, आईपीएस का अड्डा

भोरमदेव का लग्जरी रिसोर्ट राजधानी रायपुर, बिलासपुर और भिलाई-दुर्ग के बड़े कारोबारियों तथा आईएएस, आईपीएस की दारुबाजी का अड्डा बन गया है। रिसोर्ट में आए दिन नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों की पार्टियां होती रहती हैं।

गृह मंत्री का जिला

कवर्धा छत्तीसगढ़ के तेज-तर्राट उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का गृह जिला है। उनके पास गृह विभाग भी है। गृह मंत्री के जिले में अगर शराब पीकर हुड़दंग करने के आरोप अगर आईपीएस अफसरों पर लगे तो उनके साथ ये सरकार के लिए गंभीर विषय है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story