Begin typing your search above and press return to search.

CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने सिंगल आदेश निकाल आईएएस यशवंत कुमार को सौंपा इस विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार...

CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी यशवंत कुमार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव का अतिरिक्त दायित्व दिया है। इसके लिए आईएएस हिमशिखर गुप्ता के लोड को थोड़ा हल्का किया गया है।

CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने सिंगल आदेश निकाल आईएएस यशवंत कुमार को सौंपा इस विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार...
X
By Gopal Rao

CG IAS Transfer: रायपुर। राज्य सरकार ने अब से कुछ देर पहले आईएएस पोस्टिंग का एक सिंगल आदेश निकाला। इसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव का अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। खेल और युवा विभाग अभी आईएएस हिमशिखर गुप्ता के पास था। हिमशिखर का वर्कलोड कम कर अब उन्हें थोड़ा हल्का किया गया है। हिमशिखर के पास इस समय सिकरेट्री लेबर, सिकरेट्री होम, सिकरेट्री जेल, लेबर कमिश्नर और सिकरेट्री खेल और युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी थी।

निर्वाचन आयोग की अनुमति

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के अधीन होते हैं, इसलिए आयोग की बिना अनुमति उन्हें कोई अतिरिक्त पोस्टिंग नहीं दी जा सकती। लिहाजा, सामान्य प्रशासन विभाग ने यशवंत कुमार को सरकार में पोस्टिंग देने के लिए निर्वाचन आयोग से परमिशन मांगा था। आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद यशवंत कुमार को खेल और युवा कल्याण विभाग के सचिव बनाने का आदेश आज जीएडी ने जारी कर दिया।

मंत्रालय में बैठेंगे

यशवंत कुमार चूकि अब छत्तीसगढ़ के सचिव हो गए हैं, इसलिए मंत्रालय में भी अब बैठेंगे। वैसे भी छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बाद निर्वाचन का कोई काम रह नहीं जाता। जब तक कि उपचुनाव जैसी स्थिति पैदा न हो। उपचुनाव अगर कोई नहीं हुआ, तो अब 2017 तक यशवंत कुमार को कोई दिक्कत नहीं जाएगी। वे निर्वाचन के साथ सरकार में भी काम करते रहेंगे। विधानसभा चुनाव नवंबर 2028 में है। सो, मार्च 2028 के आसपास उन्हें सरकार का पद छोड़ना पड़ेगा। क्योंकि, चुनाव का जब छह-आठ महीना बच जाता है, उसके बाद निर्वाचन आयोग अतिरिक्त पोस्टिंग की इजाजत नहीं देता।

बहरहाल, देखिए यशवंत कुमार की पोस्टिंग का आदेश...


Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story