Begin typing your search above and press return to search.

CG IAS Promotion: IAS प्रमोशन आदेश: छत्तीसगढ़ सरकार ने आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन आदेश किया जारी

CG IAS Promotion: छत्तीसगढ़ सरकार ने नये साल से पहले आईएएस अफसरों की प्रमोशन लिस्ट जारी की है। सूची में छह आईएएस अफसरों के नाम शामिल हैं।

CG IAS Promotion: IAS प्रमोशन आदेश: छत्तीसगढ़ सरकार ने आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन आदेश किया जारी
X
By Sandeep Kumar

CG IAS Promotion: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 2001 और 2017 बैच के आईएएस अफसरों की पदोन्नति सूची जारी की है। लिस्ट में 2001 बैच की IAS अफसर शहला निगार और 2017 बैच के IAS अफसर आकाश छिकारा, रोहित व्यास, मयंक चतुर्वेदी, कुणाल दुदावत, चंद्रकांत वर्मा का नाम शमिल हैं।

2001 बैच की IAS अफसर शहला निगार को प्रमुख सचिव वेतनमान Pay Matrix Level-15 में 01 जनवरी 2026 से पदोन्नत कर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर पदस्थ करते हुए प्रमुख सचिव, कृषि विकास व किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, उद्यानिकी, मछलीपालन, पशुधन विकास विभाग, गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं।

2017 बैच के IAS अफसर आकाश छिकारा उप सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा अति. प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण से संयुक्त सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा अति. प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण।

2017 बैच के अफसर रोहित व्यास कलेक्टर, जिला-जशपुर।

2017 बैच के मयंक चतुर्वेदी कलेक्टर, जिला-रायगढ़।

2017 बैच के कुणाल दुदावत कलेक्टर, जिला-कोरबा।

2017 बैच के चंद्रकांत वर्मा संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें तथा अति. प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी।

नीचे देखें जारी सूची...







Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story