Begin typing your search above and press return to search.

CG-IAS News: आईएएस ट्रांसफर की निकलेगी छोटी लिस्ट, एक आईएएस सेंट्रल डेपुटेशन पर...

CG-IAS News: चुनावी आचार संहिता के हटते ही छत्तीसगढ़ में आईएएस ट्रांसफर पोस्टिंग की एक छोटी लिस्ट निकलेगी। छत्तीसगढ़ कैडर की एक आईएएस सेंट्रल डेपुटेशन पर जाएंगी। कैबिनेट सिक्रेटिएट में आईएएस की पोस्टिंग का आदेश जारी हो गया है। आईएएस कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। लिहाजा सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने से पहले रिलिविंग और फिर पोस्टिंग आदेश भी तो जीएडी को जारी करना है।

IAS News: कौन है वो तीन आईएएस, हाईकोर्ट ने  जिनकी सैलरी-पेंशन रोकने के दिए आदेश,
X

IAS News

By NPG News

CG-IAS News: रायपुर। नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता समाप्त होते ही छत्तीसगढ़ में सबसे पहले आईएएस की एक छोटी लिस्ट निकलेगी। ऐसा इसलिए कि छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस नम्रता गांधी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहीं हैं। छत्तीसगढ़ कैडर की 2013 बैच की आईएएस हैं। वर्तमान में वे धमतरी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। उन्हें 4 वर्षों के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति मिली है।

केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय के द्वारा जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ कैडर की 2013 बैच की आईएएस नम्रता गांधी को केंद्र में डिप्टी सिकरेट्री के पद पर डेपुटेशन पर बुलाया गया है। इसके लिए केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर नई पदस्थापना में जॉइनिंग के लिए नम्रता गांधी को रिलीव करने के लिए कहा है। नम्रता गांधी को कैबिनेट सिक्रेट्रिएट में डेपुटेशन मिला है। उनका डेपुटेशन जॉइनिंग से चार वर्षों का होगा। नई पदस्थापना के लिए उन्हें तत्काल रिलीव करने के लिए कहा गया है।

केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय के नियमों के अनुसार डीओपीटी से पदस्थापना आदेश जारी होने के बाद 3 सप्ताह के अंदर वहां जॉइनिंग देनी होती है। उम्मीद जताई जा रही है कि वोटिंग के बाद नम्रता गांधी को रिलीव कर दिया जाएगा। बता दे कि देश का ब्यूरोक्रेसी का सबसे बड़ा कार्यालय कैबिनेट सेक्रेट्रिएट ही होता है जिसके माध्यम से भारत सरकार और प्रधानमंत्री देश चलाते हैं। इस कार्यालय में पदस्थापना पाना ब्यूरोक्रेसी में अपने आप में ही काफी महत्वपूर्ण और सम्मान की पोस्टिंग मानी जाती है। छत्तीसगढ़ से 2009 बैच के आईएएस अयाज फकीर भाई तंबोली भी इस वक्त कैबिनेट सेक्रेट्रिएट में डेपुटेशन पर पदस्थ हैं।

नम्रता गांधी मूलतः महाराष्ट्र राज्य के मुंबई के रहने वाली हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन ( बीए ऑनर्स) उन्होंने किया है। वे मुंबई यूनिवर्सिटी की सेकंड टॉपर रही हैं। उनके पिता हेमेंद्र गांधी बिजनेसमैन और माता मीता गांधी हाउस वाइफ हैं। यूपीएससी 2011 में अपने प्रथम प्रयास में 600 रैंक प्राप्त किया और इंडियन पोस्टल सर्विस के लिए चुनी गईं। 2012 में अपने दूसरे प्रयास में नम्रता गांधी ने 42 वीं रैंक लाकर यूपीएससी उत्तीर्ण कर लिया और आईएएस के लिए चुनी गईं। उन्हें आईएएस 2013 बैच और छत्तीसगढ़ कैडर एलॉट हुआ।

राजनांदगांव में सहायक कलेक्टर के तौर पर पहली पोस्टिंग नम्रता को मिली। जिसके बाद अविभाजित बिलासपुर जिले के गौरेला– पेंड्रा–मरवाही अनुविभाग की एसडीएम बनीं। फिर वे कांकेर, सरगुजा व धमतरी जिला पंचायत की सीईओ रहीं। नम्रता गांधी गरियाबंद, जीपीएम जिलों की कलेक्टर रहीं। जनवरी 2024 से नम्रता गांधी धमतरी जिले की कलेक्टर हैं। वाटर कंसर्वेशन प्लान के लिए नम्रता गांधी को पीएम अवार्ड के लिए चुना गया है। आने वाले 21 अप्रैल को सिविल सर्विसेस डे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नम्रता गांधी को पीएम अवार्ड से सम्मानित करेंगे।

Next Story