CG IAS News: 2009 बैच के एक और आईएएस अफसर को भारत सरकार में मिली पोस्टिंग, बनाए गए डायरेक्टर रेवेन्यू
CG IAS News: छत्तीसगढ़ कैडर के एक और आईएएस को भारत सरकार में पोस्टिंग मिली है। इससे पहले 2004 बैच के अंबलगन पी और उनकी पत्नी अलरमेल मंगई को भारत सरकार ने पदास्थपना दी है।

CG IAS News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के 2009 बैच के आईएएस सौरभ कुमार सेंट्रल डेपुटेशन पर दिल्ली जा रहे हैं। भारत सरकार ने उनकी पोस्टिंग आदेश जारी कर दिया है। उन्हें डायरेक्टर रेवेन्यू बनाया गया है। सौरभ कुमार इस समय नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार से केंद्र में जाने के लिए एनओसी मांगा था। डीओपीटी ने सौरभ कुमार को पांच साल की पोस्टिंग देते हुए छत्तीसगढ़ के चीफ सिकरेट्री को उन्हें रिलीव करने के लिए पत्र भेज दिया है। नीचे देखिए पत्र में क्या लिखा है...
चार जिलों के कलेक्टर
सौरभ कुमार के 2009 बैच के अय्याज तंबोली पिछले साल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए थे। उनके बाद अब सौरभ कुमार जा रहे हैं। सौरभ कुमार दंतेवाड़ा, रायपुर, बिलासपुर और कोरबा जिले के कलेक्टर रह चुके हैं। इससे पहले वे बिलासपुर और रायपुर नगर निगम के कमिश्नर, चिप्स सीईओ का दायित्व निभा चुके हैं। दंतेवाड़ा कलेक्टर रहने के दौरान उन्हें प्रधानमंत्री पुरस्कार प्राप्त हुआ था। सौरव प्रयागरा के मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान से बीटेक करने के बाद यूपीएससी क्लियर कर आईएएस बनें।
ये अफसर डेपुटेशन पर
सौरभ से पहले 93 बैच के अमित अग्रवाल, 94 बैच की निधि छिब्बर, विकास शील गुप्ता, 95 बैच की डॉ0 मनिंदर कौर द्विवेदी, गौरव द्विवेदी, 2006 बैच के अलेक्स पाल मेनन, 2008 बैच के नीरज बंसोड़, 2009 बैच के अय्याज तंबोली डेपुटेशन पर हैं। 2004 बैच के आईएएस दंपत्ति अंबलगन पी और अलरमेल मंगई को भारत सरकार ने पोस्टिंग आदेश जारी कर दिया है। वे भी जल्द ही वहां ज्वाईन करने वाले हैं।
