Begin typing your search above and press return to search.

CG IAS And Businessman Arrested: पूर्व IAS अफसर और बड़े कारोबारी गिरफ्तार: कस्टम घोटाले में ACB की बड़ी कार्रवाई, तेंदूपत्ता मामले में समिति प्रबंधक की गिरफ्तारी...

CG IAS And Businessman Arrested: EOW व ACB ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। कस्टम मिलिंग घोटाले में EOW ने पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा व अनबर ढेबर को प्रोडक्शन वारंट के तहत स्पेशल कोर्ट में पेश कर गिरफ्तार किया है। पूछताछ के लिए दोनों को रिमांड पर लिया है। तेंदूपत्ता घोटाले में ईओडब्ल्यू ने समिति प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की गिरफ्तारी की है।

CG IAS And Businessman Arrested: पूर्व IAS अफसर और बड़े कारोबारी गिरफ्तार
X

CG IAS And Businessman Arrested

By Gopal Rao

CG IAS And Businessman Arrested: रायपुर। कस्टम मिलिंग और तेंदूपत्ता घोटाले के आरोप में एसीबी व ईओडब्लयू ने बड़ी कार्रवाई की है। कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोप में ईओडब्ल्यू ने रिटायर आईएएस अनिल टुटेजा व अनवर ढेबर को स्पेशल प्रोडक्शन वारंट के तहत स्पेशल कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। एसीबी ने तेंदूपत्ता घोटाले में डीएफओ व कर्मचारियों की गिरफ्तारी की है।

ब्यूरो में पंजीबद्ध कस्टम मिलिंग प्रकरण धारा 11, 13(1) (क), 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (यथा संशोधित भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018) एवं धारा 120बी, 384 एवं 409 के मामले में आरोपी अनिल टुटेजा एवं अनवर ढेबर, जो अन्य मामले में पूर्व से जेल में बंद है, उनकी संलिप्तता पाये जाने पर 09 जुलाई 2025 को विशेष न्यायालय में प्रोडक्टशन वारंट पर पेश कर गिरफ्तार किया गया और अग्रिम पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया है।

तेंदूपत्ता बोनस गबन मामले में ईओडब्ल्यू ने राजशेखर पुराणिक को किया गिरफ्तार

अशोक कुमार पटेल, डीएफओ, वनमंडल सुकमा के द्वारा लोकसेवक के पद पर पदस्थ होते हुए अपने पद का दुरूपयोग करते हुए वन विभाग के अधिकारियों एवं वनमंडल से संबंधित विभिन्न प्राथमिक लघुवनोपज समिति के प्रबंधकगण एवं पोषक अधिकारीगण के साथ मिलकर अपने-अपने पदों का दुरूपयोग करते हुए आपराधिक षड़यंत्र कर वर्ष 2021 एवं वर्ष 2022 सीजन के तेंदुपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक हेतु संग्राहकों को प्रदान किए जाने वाली राशि (करीब 7 करोड़) का एक बड़ा हिस्सा जो करोड़ों रुपये में है, आपस में मिलकर संग्राहकों को वितरित न करने हुए किसी अभिव्यक्त या विधिवत् वैध संविदा का अतिक्रमण करके बेईमानी से उस सम्पत्ति का उपयोग या व्यपन करते हुए आपराधिक न्यास भंग करने एवं उसमें से कुछ राशि निजी व्यक्तियों को दिये जाने के संबंध में ब्यूरो में अपराध कमांक-26/2025, धारा-409, 120बी भादवि, 08. अप्रैल 2025 दर्ज किया गया है।

विवेचना में साक्ष्य पाये जाने पर आरोपी राजशेखर पुराणिक, समिति प्रबंधक, प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी समिति फुलबगड़ी एवं पर्यवेक्षक, प्रबंध संचालक कार्यालय जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित जिला सुकमा को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की गई। पूर्व में अशोक कुमार पटेल, तत्कालीन वनमंडलाधिकारी / प्रबंध संचालक, वनमंडल सुकमा को 17 अप्रैल 2025 को तथा 11 आरोपियों (04 वनकर्मी तथा 07 प्रबंधक) को 25 जून 2025 को गिरफ्तार किया गया था।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story