Begin typing your search above and press return to search.

CG Good Governance: कलेक्टर और सेकेट्री मीडिया से करेंगे इंटरेक्शन, रेगुलर होगी पीसी, 'X', फेसबुक और यू ट्यूब पर रोज करना होगा पोस्ट

CG Good Governance: योजनाओं में पारदर्शिता और सरकार की छबि बिल्डअप करने के लिए छत्तीसगढ़ का पब्लिक रिलेशंस डिपार्टमेंट आक्रमक प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क की व्यवस्था शुरू की है। इसमें मीडिया से रेगुलर संवाद होगा, पीसी होगी और प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी। ताकि, आम आदमी को सही और समय पर जानकारी मिल सकें। जनसंपर्क सचिव डॉ0 रोहित यादव ने इस संबंध में लेटर जारी किया है। जनसंपर्क विभाग की कोशिश है कि आम आदमी को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की पुख्ता जानकारी टाईम पर मिलती रहे। जाहिर है, यह व्यवस्था सुचारु रूप से अगर चली तो मीडिया को अब सूचनाओं और वर्जन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है, जहां पारदर्शिता और मीडिया से संवाद के लिए ऐसी व्यवस्था होगी।

CG Good Governance: कलेक्टर और सेकेट्री मीडिया से करेंगे इंटरेक्शन, रेगुलर होगी पीसी, X, फेसबुक और यू ट्यूब पर रोज करना होगा पोस्ट
X
By Anjali Vaishnav

CG Good Governance: रायपुर। योजनाओं में पारदर्शिता और सरकार की छबि निर्मित करने जनसंपर्क विभाग एक नया प्रयोग प्रारंभ किया है। सारे अधिकारियों को अब मीडिया के साथ संवाद बढ़ाना होगा। कलेक्टरों को हर महीने प्रेस कांफें्रस करनी होगी तो सचिवों को तीन महीने में। इसकी शुरूआत हो गई है। 26 नवंबर को फूड सिकेट्री रीना बाबा कंगाले ने मीडिया को संबोधित किया, वह इसी योजना का हिस्सा था। 3 दिसंबर को नगरीय प्रशासन के सिकेट्री एस. बसव राजू मीडिया को एड्रेस करेंगे।

जनसंपर्क विभाग के भारसाधक मंत्री खुद मुख्यमंत्री हैं। सो, बिना उनके अनुमोदन के विभाग ने यह आदेश जारी नहीं किया होगा। अधिकारिक सूत्रों का कहना है, इस नई व्यवस्था का कड़ाई से पालन करना होगा।

पढ़िये जनसंपर्क सचिव का पत्र

विषयः- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की पारदर्शिता बनाए रखने तथा आमजन में तथ्यात्मक जानकारी प्रसारित करने हेतु यथोचित कार्यवाही करने बाबत्।

राज्य शासन की छवि सुदृढ करना, पारदर्शिता बनाए रखना तथा आमजन में सही और समयबद्व जानकारी पहुंचाने तथा इसके लिए प्रभावी प्रचार और जनसंपर्क व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निम्नानुसार कार्यवाही किया जाना अपेक्षित हैः-

सभी विभागों और जिलों से अपेक्षित कार्यवाहीः

1. दैनिक समाचार संकलन एवं समीक्षा विभागीय/जिला जनसंपर्क अधिकारी प्रतिदिन समाचार पत्रों में प्रकाशित सकारात्मक एवं नकारात्मक समाचारों की जानकारी संकलित करेंगे और विभागीय सचिव/जिला कलेक्टर को उपलब्ध कराएंगे। जहां आवश्यक हो, नकारात्मक समाचारों का तत्परता से खण्डन किया जाएगा या वस्तुस्थिति से संबंधित अधिकृत जानकारी जनसंपर्क विभाग के माध्यम से जारी कराई जाएगी।

2. चिन्हांकित समाचारों के बारे में e-clipping software में आवश्यकतानुसार वस्तुस्थिति से संबंधित अधिकृत जानकारी 5 बजे तक उपलब्ध करायेंगे।

3. दैनिक समाचार एवं अपडेट जारी करना प्रत्येक विभाग और जिले प्रतिदिन अपने विषय से संबंधित समाचार या अपडेट, तालिका के अनुसार जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से जारी करेंगे।

4. सोशल मीडिया पर प्रसारण प्रत्येक विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि फेसबुक, एक्स (x), यूट्युब (You Tube), इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रतिदिन विभागीय गतिविधियों, योजनाओं और उपलब्धियों से संबंधित सूचना वीडियो या क्रिएटिव सूचना जारी की जाए।

5. प्रेस ब्रीफिंग प्रत्येक विभाग, प्रत्येक तिमाही में कम-से-कम एक प्रेस ब्रीफिंग आयोजन करें, ताकि विभागीय योजनाओं, प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी सीधे मीडिया तक पहुंच सके। सभी विभाग प्रेस ब्रीफिंग का दिन तय करके जनसंपर्क विभाग को सूचित करें।

विभागीय PRO इसके लिए समन्वय करेंगे। प्रेस ब्रीफिंग छत्तीसगढ़ संवाद के ऑडिटोरियम में होगी।

6. विभाग के कार्यक्रम से पूर्व कार्यक्रम की जानकारी से संबंधित विज्ञप्ति एक दिन पहले जारी करें और कार्यक्रम के दिन जनसंपर्क विभाग को कार्यक्रम की विज्ञप्ति और विस्तृत जानकारी समय पर प्रदान करें। कार्यक्रम के महत्व के अनुसार प्रेस इनविटेशन हेतु भी जनसंपर्क विभाग से समन्वय करें।

7. केन्द्र एवं राज्य सरकार से संबंधित किसी बड़े प्रोजेक्ट या स्वीकृति की स्थिति में, संबंधित विभाग द्वारा इंफोग्राफिक्स सहित प्रेस विज्ञप्ति शीघ्र जारी की जाए ताकि जनता तक शासन की उपलब्धियों का प्रभावी संप्रेषण हो सके।

8. मीडिया से निरंतर संवाद रखे, महत्वपूर्ण विषयों पर मीडिया को लगातार जानकारी देना सुनिश्चित करें। आवश्यकता होने पर विभाग के किसी अधिकारी को जानकारी देने के लिए प्रवक्ता के रूप में भी नियुक्त कर सकते है।

9. जनभागीदारी के कार्यक्रमों में पत्रकारों को जोड़े, पत्रकारों के दल को महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भ्रमण कराये। मीडिया संगोष्ठी आयेजित करें तथा पत्रकारों के साथ फ्रेन्डली मैचों का आयोजन करें। यह व्यवस्था शासन की छवि सुदृढ करने पारदर्शिता बनाए रखने तथा आमजन में सही जानकारी प्रसारित करने के उद्देश्य से की जा रही है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की ढिलाई अथवा विलंब शासन की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। अतः सभी विभागों से अनुरोध है कि वे इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देवें।

देखें पत्र












Next Story