Begin typing your search above and press return to search.

CG Good Governance: 2026 के फर्स्ट डे कल CM विष्णुदेव ने सिकेट्री, डायरेक्टर, एमडी की मंत्रालय में बुलाई अहम बैठक, जानिये बैठक से पहले क्यों चिंतित हैं अफसर

CG Good Governance: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल साल 2026 के पहले दिन सचिवों और विभागाध्यक्षों की बैठक लेने जा रहे हैं। वे कई मसलों पर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। कल की बैठक को लेकर अफसर चिंतित हैं। नीचे पढ़िये क्यों?

CG Good Governance: 2026 के फर्स्ट डे कल CM विष्णुदेव ने सिकेट्री, डायरेक्टर, एमडी की मंत्रालय में बुलाई अहम बैठक, जानिये बैठक से पहले क्यों चिंतित हैं अफसर
X
By Anjali Vaishnav

CG Good Governance: रायपुर। पिछले साल की तरह इस साल भी कल एक जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंत्रालय में अफसरों की अहम बैठक करने जा रहे हैं। मंत्रालय के पांचवें फ्लोर पर बने नवनिर्मित ऑडिटोरियम में कल सुबह 11.30 बजे बैठक प्रारंभ हो जाएगी। इसमें सभी सचिवों के साथ ही विभागाध्यक्षों याने डायरेक्टर, एमडी को भी बुलाया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने आज शाम एक सिं़क्षप्त सूचना जारी की, जिसमें लिखा है...मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कल आपलोगों के साथ एक विचार-विमर्श आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में शासन की प्राथमिकताओं, भावी कार्ययोजनाओं और सुशासन से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी। यह संवाद कार्यक्रम शासन के कार्यों को और अधिक प्रभावी और परिणामोन्मुखी बनाने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः आपसे अनुरोध है कि निर्धारित समय के अनुसार संवाद कार्यक्रम में उपस्थित हों।

अफसरों में चिंता क्यों?

न्यू ईयर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संवाद कार्यक्रम को लेकर अफसर घबराए हुए हैं सुशासन को लेकर न जाने कल क्या नया निर्देश जारी हो जाए। बता दें, एक जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री ने मंत्रालय की बैठक में ही बायोमेट्रिक अटेंंडेंस और ई-ऑफिस का निर्देश जारी किया था। उन्होंने कहा था कि मंत्रालय के अधिकारियों को टाईम का ध्यान रखना चाहिए। उसी दिन शाम मुख्यमंत्री सचिवालय सक्रिय हो गया था। प्रमुख सुबोध सिंह ने अफसरों की टाईमिंग को लेकर अफसरों को व्हाट्सएप कर दिया था। बायोमेट्रिक अटेंडेंस अधिकांश अधिकारियों का दुखती रग बन गया है। क्योंकि, एक दिसंबर से सभी को अब टाईम से मंत्रालय आना पड़ रहा है।





Next Story