Begin typing your search above and press return to search.

CG Employee Leave: छुट्टियों पर सख्ती! छुट्टीबाज अधिकारियों, कर्मचारियों पर रखी जाएगी नजर, पढ़िये मुख्य सचिव विकास शील ने क्यों कहा, CL की बजाए EL को प्रमोट कर...

रिव्यू मीटिंग में मुख्य सचिव विकास शील ने अनावश्यक छुट्टियों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सीएल को कम करना चाहिए। उन्होंने दिसंबर में छुट्टियों की वृद्धि को भी प्वाइंट आउट किया। दूसरी तरफ पता ये भी चला है कि विभागों के सचिवों को अब नियमित परामर्शदात्री समिति की बैठक करने कहा गया है।

CG Employee Leave: छुट्टियों पर सख्ती! छुट्टीबाज अधिकारियों, कर्मचारियों पर रखी जाएगी नजर, पढ़िये मुख्य सचिव विकास शील ने क्यों कहा, CL की बजाए EL को प्रमोट कर...
X
By Anjali Vaishnav

CG Employee Leave: रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुड गवर्नेंस के तहत वर्किंग सिस्टम दुरूस्त करने कई सारे प्रयाय किए जा रहे हैं। मंत्रालय में एक दिसंबर से बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रारंभ हो चुका है। 80 परसेंट से अधिक अधिकारी अब 10 बजे से पहले मंत्रालय पहुंच जा रहे हैं। एक जनवरी 2026 से विभागाध्यक्ष कार्यालयों से लेकर जिलों में भी अब एक जनवरी से डिजिटल अटेंडेंस शुरू हो जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए सभी सचिवों, विभागाध्यक्षों, कमिश्नरों और कलेक्टरों को लेटर जारी कर दिया है। मुख्य सचिव विकास शील ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि एक जनवरी से इसे अनिवार्य किया जाए।

दूसरा, ऑनलाइन वर्किंग के लिए ई-ऑफिस साफ्टवेयर से काम किया जा रहा है। चीफ सिकरेट्री ने दो टूक फरमान जारी कर दिया है कि 31 दिसंबर के बाद कोई भी फिजिकल फाइलें और नोटशीट नहीं चलेंगी। इसके लिए कलेक्टर, कमिश्नरों को निर्देशित किया जा चुका है। इस महीने की 31 तारीख के बाद इस पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दी जाएगी। याने सारी फाइलें और नोटशीट अब ऑनलाइन चलेंगी।

अनावश्यक छुट्टी पर चिंतित

मुख्य सचिव ने पिछले दिनों सचिवों और विभागाध्यक्षों की बैठक ली थी। मुख्य सचिव विकास शील ने कर्मचारियों, अधिकारियों की अनावश्यक छुट्टियों पर चिंता प्रगट की थी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सीएल याने आकस्मिक अवकाश लेने की परिपाटी पर कंट्रोल किया जाए। उनके कहने का आशय यह था कि सरकारी मुलाजिम अचानक अर्जी देकर ऑफिस नहीं आते, उससे काम बाधित होता है...अधिकारी, कर्मचारी जरूरत पड़ने पर छुट्टियां लें मगर अनावश्यक नहीं होना चाहिए। सीएल की जगह ईएल का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने साल के अंतिम महीने दिसंबर में छुट्टियों की संख्या बढ़ने पर कहा कि इस प्रवृत्ति पर रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा, छुट्टियां आवश्यक कार्य के लिए बचाकर रखना चाहिए।

सीएल का दुरूपयोग

वैसे सामान्य प्रशासन विभाग की नोटिस में ये बात आई है कि आकस्मिक अवकाश का दुरूपयोग ज्यादा होता है। छोटे से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी सीएल की आड़ में कई छुट्टियां ले डालते हैं, जिसका कोई हिसाब नहीं होता। विभाग प्रमख अगर फेवर का है तो सीएल की अर्जी लगाई जाती है और उसे छुट्टी के प्रॉसेज में शामिल नहीं किया जाता। याने छुट्टी मिल गई और वह गिनती में भी नहीं आई। ऐसे में होता ये है कि काम करने वाले मुलाजिम छुट्टियों में भी खटते रहते हैं और छुट्टीबाज कर्मचारी, अधिकारी छुट्टी-पर-छुट्टी लेकर तफरीह करते रहते हैं।

सीएस की कर्मचारी हितैषी छबि

मुख्य सचिव की छबि कर्मचारी हितैषी मानी जाती है। वे सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव रह चुके हैं। बताते हैं, अधिकारी, कर्मचारी नेताओं ने मुख्य सचिव को जब ये बताया कि सालों से परामर्शदात्री समिति की बैठक नहीं हो पा रही तो अपुष्ट जानकारी के अनुसार उन्होंने तुरंत सचिवों को निर्देश जारी किया कि अब रेगुलर परामर्शदात्री समिति की बैठक की जाए।

Next Story