Begin typing your search above and press return to search.

CG Assembly Winter Session: प्रशासन में भ्रष्‍टाचार: 6 साल में 27 IAS और 24 IFS के खिलाफ शिकायत, देखिये.. अफसरों के भ्रष्‍टाचार की पूरी सूची

CG Assembly Winter Session: विधानसभा में आज बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में आईएएस और आईएफएस के स्वीकृत तथा रिक्त पद,इनके खिलाफ मिली शिकायतें व की जा रही जांच की जानकारी मांगी। मुख्यमंत्री ने लिखित जवाब में बताया है कि 27 आईएएस और 24 आईएफएस अधिकारियों के विरुद्ध विभिन्न विषयों में 2019 से लेकर अब तक शिकायतें प्राप्त हुई है।

CG Assembly Winter Session:  प्रशासन में भ्रष्‍टाचार: 6 साल में 27 IAS और 24 IFS के खिलाफ शिकायत, देखिये.. अफसरों के भ्रष्‍टाचार की पूरी सूची
X
By NPG News

CG Assembly Winter Session: रायपुर। छत्तीसगढ़ में आईएएस के 41 तो वही आईएफएस के 45 पद रिक्त हैं। आज विधानसभा में विधायक धरमलाल कौशिक के लिखित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने लिखित जवाब पेश किया। इसके अलावा यह भी बताया कि 2019 से लेकर अब तक 27 आईएएस और 24 आईएफएस के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

विधानसभा में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने सवाल पूछा था कि प्रदेश में कुल कितने आईएएस और आईएफएस अधिकारी के पद स्वीकृत, भरे एवं रिक्त हैं? इनमें से किन-किन अधिकारियों के विरुद्ध 2019 से ईओडब्ल्यू, एसीबी, ईडी, सीबीआई एवं अन्य केंद्रीय जांच एजेंसी के द्वारा कब से एवं किस विषय से संबंधित जांच की गई या की जा रही है? किन-किन केंद्रीय एजेंसी द्वारा किस-किस अधिकारी के विरुद्ध चालान, सम्मन,प्रकरण दर्ज होने की जानकारी छत्तीसगढ़ शासन को दी गई है तथा छत्तीसगढ़ शासन ने उनके विरुद्ध क्या-क्या कार्यवाही की है?

जिसके लिखित जवाब में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि प्रदेश में आईएएस के कुल 202 पद स्वीकृत हैं। जिनमें से 161 पद भरे और 41 पद रिक्त है। आईएफएस के कुल 153 पद स्वीकृत,108 पद भरे एवं 45 पद रिक्त हैं। ईओडब्लू/ एसीबी के द्वारा वर्ष 2019 से अब तक कुल 27 आईएएस अधिकारियों के विरुद्ध 11 अपराध, 1 प्रारंभिक जांच, 31 शिकायतें पंजीबद्ध कर जांच की गई/ की जा रही हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा की जा रही जांच की जानकारी राज्य शासन के पास उपलब्ध नहीं है। भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय वन सेवा के जिन अधिकारियों के खिलाफ जिन-जिन विषयों से संबंधित शिकायतें हुई हैं और उसके संबंध में की गई कार्यवाहियों की डिटेल निम्न है....




















Next Story