Begin typing your search above and press return to search.

CBI in Chhattisgarh: सीबीआई की दबिश: पूर्व सीएम बघेल के ओएसडी आशीष के घर सीबीआई की छापेमारी...

CBI in Chhattisgarh: सीबीआई की छापेमारी जारी है। शनिवार को सीबीआई की टीम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी रहे आशीष वर्मा के घर दबिश दी। सीबीआई की टीम ने जमीन के दस्तावेजों की फाइल की जब्ती बनाई है।

CBI in Chhattisgarh: सीबीआई की दबिश: पूर्व सीएम बघेल के ओएसडी आशीष के घर सीबीआई की छापेमारी...
X
By Gopal Rao

CBI in Chhattisgarh: भिलाई। सीबीआई की टीम शनिवार को सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के OSD रहे आशीष वर्मा के घर पहुंची। सीबीआई के अफसरों ने तकरीबन पांच घंटे जरुरी दस्तावेजों की पड़ताल की। महादेव एप के प्रमोटरों के संबंध में आशीष वर्मा ने सीबीआई के अफसर पूछताछ करते रहे। जमीन से संबंधित दस्तावेजों की फाइल अपने साथ लेकर गए।

महादेव सट्टा एप के जरिए करोड़ाें के खेला के मामले में बीते चार दिनों से सीबीआई की टीम छत्तीसगढ़ में छापेमारी कर रही है। महादेव सट्टा एप से संलिप्तता को देखते हुए आईपीएस अफसरों के अलावा पूर्व सीएम बघेल, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के निवास पर दबिश देकर दस्तावेजों की पड़ताल की और जरुरी दस्तावेज साथ लेकर गई। आज पूर्व सीएम के ओएसडी आशीष वर्मा के घर सीबीआई की टीम ने दबिश दी और जरुरी दस्तावेज खंगाले। दस्तावेजों की पड़ताल के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जब्ती बनाई और अपने साथ लेकर चली गई। पहले दिन बुधवार को सीबीआई की टीम आशीष वर्मा के पदुम नगर भिलाई-3 आवास पहुंची थी। आशीष वर्मा अपने परिवार के साथ कश्मीर में थे। लिहाजा घर के बाहर नोटिस चस्पा सीबीआई लौट गई थी। नोटिस में लौटते ही सूचित करने की बात सीबीआई ने कही थी। आशीष वर्मा शुक्रवार को वापस लौटे और नोटिस में लिखे नंबरों पर संपर्क कर सीबीआई को अपने लौटने की जानकारी दी। जिसके बाद शनिवार की सुबह करीब नौ बजे दो गाड़ियों में आठ अधिकारियों की टीम पहुंची और ढाई बजे तक जांच कर वापस लौट गई।

जांच के बाद आशीष वर्मा ने मीडिया से चर्चा की और बताया कि वे 20 मार्च को परिवार सहित कश्मीर गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने सीबीआई की नोटिस देखी और नोटिस में लिखे नंबर को डायल कर अपने लौटने की जानकारी दी। सीबीआई अफसरों ने आईटी रिटर्न की फाइल के अलावा जमीन के दस्तावेजों की फोटो कापी को जब्त किया है। सीबीआई अफसरों ने महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और कुछ अन्य लोगों के बारे में जानकारी मांगी।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story