IPS Vinay Kumar Biography: कौन हैं बिहार के नए डीजीपी IPS विनय कुमार, जानिए उनके बारे में...
IPS Vinay Kumar News: बिहार में पुलिस सेवा में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिला है. आईपीएस अधिकारी विनय कुमार(IPS officer Vinay Kumar) को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है।
IPS Vinay Kumar News: बिहार में पुलिस सेवा में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिला है. आईपीएस अधिकारी विनय कुमार(IPS officer Vinay Kumar) को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने 14 दिसम्बर को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना के अनुसार, बिहार के नए डीजीपी बने विनय कुमार का कार्यकाल दो साल का होगा।
कौन है आईपीएस विनय कुमार
बता दें आईपीएस विनय कुमार 1991 बैच के अफसर है जो पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड में डीजी के पद पर तैनात थे। नए डीजीपी विनय कुमार विनय कुमार एडीजी सीआईडी, लॉ एंड ऑर्डर के पद पर भी रह चुके है। वही वे तेज तरार्र, शालीन स्वभाव और ईमानदार अफसरों में गिने जाते हैं। उनके नाम से अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। आइए जानते हैं कि राज्य के नए डीजीपी विनय कुमार के बारे में...
जन्म और शिक्षा
विनय कुमार बिहार कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे मूलतः बिहार राज्य के वैशाली जिले के रहने वाले है। उनका जन्म वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के राम पुरानी गांव में 3 सितंबर 1965 को हुआ है। यह उनका पैतृक गांव है। उनके पिता इकबाल शुक्ला एक टीचर थे। माता-पिता की पांच संतानों में विनय कुमार इकलौते लड़के हैं, बाकी उनके चार बहने हैं। वहीँ 2 साल पहले विनय कुमार की धर्मपत्नी का निधन हो गया। जिसके चलते उनका दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था उन्होंने अपने पैतृक गांव से पत्नी का अंतिम संस्कार और श्राद्ध कर्म पूरा किया।
विनय कुमार बचपन से ही पढ़ाई में तेज रहे हैं। अपने गांव के सरकारी स्कूल से उन्होंने मैट्रिक परीक्षा पास की इसके बाद इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पटना से की। इंटरमीडिएट के बाद आईआईटी प्रवेश परीक्षा निकाल कर आईआईटी खड़कपुर से बीटेक किया। बीटेक करने के बाद विनय कुमार यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। यूपीएससी की परीक्षा पास कर वह साल 1991 में भारतीय पुलिस सेवा में आए। नौकरी के दौरान ही उन्होंने एमटेक भी किया।
प्रोफेशनल कैरियर
विनय कुमार ने 11 अक्टूबर 1992 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। वे बिहार के मोतिहारी समेत कई महत्वपूर्ण जिलों के एसपी रहे। विनय कुमार सीनियर एसपी, डीआईजी, आईजी, एडीजी और डीजी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
वह बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम से पहले अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) में एडीजी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। विनय कुमार एडीजी विधि-व्यवस्था भी रहे। विनय कुमार विभिन्न अपराधों पर कानून व्यवस्था के लिए शोध कर चुके है। 30 दिसंबर 2021 से दिसंबर 2024 तक विनय कुमार बिहार भवन पुलिस निर्माण विभाग के डीजी के पद पर रहे। बताया जा रहा है कि यूपीएससी को राज्य सरकार ने विनय कुमार को डीजीपी बनाने का प्रस्ताव भेजा था। जिस पर मुहर लग गई है। 19 दिसंबर से विनय कुमार राज्य पुलिस का सर्वोच्च पद संभालेंगे। विनय कुमार अगले दो साल तक रहेगा। बता दें सितंबर, 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले थे लेकिन डीजीपी बनने के बाद उनका कार्यकाल बढ़ सकता है।