Begin typing your search above and press return to search.

IAS Transfer News: आईएएस समेत 25 अधिकारियों का तबादला, राज्यपाल सचिवालय से हटाए गए दो अफसर, जानिए अब किसे मिली जिम्मेदारी

IAS Transfer News: बिहार सचिवालय में बड़ा बदलाव हुआ है. दो आईएएस समेत बिहार सचिवालय सेवा(Bihar Secretariat Service) के 25 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

ias transfer news today
X

ias transfer news today

By Neha Yadav

IAS Transfer News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले तबादलों का दौरा जारी है. एक के बाद एक तबादला सूची जारी की जा रही है. कल शुक्रवार को 40 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों (एसडीपीओ) का तबादला(Bihar DSP Transfer) किया गया था. इसके अलावा सचिवालय में बड़ा बदलाव हुआ है. दो आईएएस समेत बिहार सचिवालय सेवा(Bihar Secretariat Service) के 25 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

तबादले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार, राज्यपाल सचिवालय में कार्यरत दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. 2011 बैच के आईएएस संजय कुमार (IAS Sanjay Kumar) और 2011 बैच के आईएएस महाबीर प्रसाद शर्मा(IAS Mahabir Prasad Sharma) को सचिवालय से बिहार सामान्य प्रशासन विभाग भेज दिया गया है.

आईएएस संजय कुमार राज्यपाल सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे. जबकि आईएएस महाबीर प्रसाद शर्मा अपर सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. दोनों अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया गया है. दोनों अगले आदेश तक पदस्थापन की प्रतीक्षा करेंगे.

इनकी जगह दो नए IAS अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. 2014 बैच के आईएएस डॉ. नन्द लाल आर्य(IAS Dr. Nand Lal Arya) को राज्यपाल सचिवालय में अपर सचिव के पद पर तैनात किया गया है. वो नालंदा में बंदोबस्त पदाधिकारी के रूप में कार्यरत है. 2014 बैच के आईएएस सुमन कुमार(IAS Suman Kumar) को राज्यपाल का अपर सचिव बनाया गया है. वो अबतक मंत्रिमंडल सचिवालय में अपर सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

देखें आदेश

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story