Begin typing your search above and press return to search.

Bihar IAS Transfer News: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, केके पाठक बने राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव

Bihar IAS Transfer News:बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. राज्य सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक(IAS KK Pathak) को हटाया गया है.

Bihar IAS Transfer News: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, केके पाठक बने राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव
X
By Neha Yadav

Bihar IAS Transfer News: पटना। बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. राज्य सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक(IAS KK Pathak) को हटाया गया है. चुनाव के दौरान हटाए गए आईएएस राजकुमार और आईएएस आशुतोष वर्मा की पुनः उनके जिले में ट्रांसफर किया गया है. इस सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरूवार शाम आदेश जारी किया है.

देखें आदेश


सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आईएएस केके पाठक को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. साथ ही बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान(बिपार्ड) के महानिदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगे.

मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रधान सचिव तथा अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय डॉ. एस सिद्धार्थ(IAS Dr. S Siddharth) को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अगले आदेश तक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रहेंगे.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव आईएएस दीपक सिंह (IAS Deepak Singh) का तबादला हुआ है. उन्हें ग्रामीण कार्य विभाग(Rural Works Department) का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.

वित्त विभाग के प्रधान सचिव आईएएस अरविंद कुमार चौधरी(IAS Arvind Kumar Chaudhary) का ट्रांसफर कर उन्हें गृह विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. आईएएस अरविंद कुमार अगले आदेश तक प्रधान सचिव, निगरानी विभाग/परीक्षा नियंत्रक, बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद, पटना/जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत् बने रहेंगे.

आईएएस लोकेश कुमार सिंह(IAS Lokesh Kumar Singh)को वित्त विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. लोकेश कुमार वर्तमान में विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव हैं.

ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव आईएएस पंकज कुमार पाल (IAS Pankaj Kumar Pal) का ट्रांसफर किया गया है. पंकज कुमार को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बनाया गया है. साथ ही अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक बिहार औधोगिक कक्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

भोजपुर के डीएम आईएएस महेंद्र कुमार (IAS Mahendra Kumar) को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का प्रबंध निदेश बनाया गया है. चुनाव आयोग के निर्देश बाद उन्हें भोजपुर के डीएम की जिम्मेदारी मिली थी.

चुनाव आयोग के निर्देश से नवादा के डीएम बनाए गए आईएएस प्रशांत कुमार(IAS Prashant Kumar) को पुनः समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है. चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाये गए भोजपुर से हटाए गए जिलाधिकारी आईएएस राजकुमार (IAS Rajkumar) और नवादा के डीएम आशुतोष वर्मा (IAS Ashutosh Verma) को पुनः उनके जिले में ट्रांसफर किया गया है. इस दौरान आईएएस राजकुमार समाज कल्याण के निदेशक की जिम्मेदारी सभाल रहे थे और आशुतोष कुमार वर्मा बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बनाया गया था.




Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story