Begin typing your search above and press return to search.

Bihar IAS Transfer News: एक साथ 16 IAS अधिकारियों का तबादला, सामूहिक दुष्कर्म केस में बरी आईएएस को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखिये लिस्ट

Bihar IAS Transfer News: बिहार में तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया (Bihar IAS Transfer) गया है. नए साल से पहले 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

Bihar IAS Transfer News
X

Bihar IAS Transfer News

By Neha Yadav

Bihar IAS Transfer News: पटना: बिहार में तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया (Bihar IAS Transfer) गया है. नए साल से पहले 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

बिहार में 16 आईएएस का तबादला- Bihar IAS Transfer News

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना (Bihar IAS Transfer List) जारी की है. जारी अधिसूचना के अनुसार, कई सीनयर अफसरों का तबादला हुआ है. गैंगरेप केस और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे आईएएस संजीव हंस (IAS Sanjeev Hans) का निलंबन समाप्त कर दिया गया है. उन्हें भी पोस्टिंग दे दी गयी है. आईएएस संजीव हंस को राजस्व पर्षद का अपर सदस्य नियुक्त किया गया है.

आईएएस संजीव हंस (IAS Sanjeev Hans) बनाए गए राजस्व पर्षद के अपर सदस्य बनाया गया है.

आईएएस एन विजयलक्ष्मी (IAS N Vijayalakshmi) को बिहार राज्य योजना पर्षद का सचिव नियुक्त किया गया है. साथ ही बिहार आपदा पुनर्वास सोसाइटी की परियोजना निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी.

आईएएस के सेंथिल कुमार(IAS Senthil Kumar) को गन्ना उद्योग का प्रधान सचिव बनाया गया है.

आईएएस पंकज कुमार (IAS Pankaj Kumar) को ग्रामीण विकास विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.

आईएएस शीर्षत कपिल अशोक (IAS Shirsat Kapil Ashok) को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव का प्रभार दिया गया है.

आईएएस नर्मदेश्वर लाल (IAS Narmadeshwar Lal) को कृषि विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.

नगर विकास एवं आवास विभाग की कमान आईएएस विनय कुमार (IAS Vinay Kumar) को मिली है. आईएएस विनय कुमार को नगर विकास विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.

आईएएस महेंद्र कुमार (IAS Mahendra Kumar) को खेल विभाग के विशेष सचिव का प्रभार दिया गया है.

आईएएस निलेश देवरे (IAS Nilesh Deore) को पर्यटन विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है.

आईएएस अमित कुमार पांडेय (IAS Amit Kumar Pandey) को बीएमएसआईसीएल (BMSICL) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिला है.

बिहार में आईएएस तबादला सूची- Bihar IAS Transfer List

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story