Begin typing your search above and press return to search.

Bihar IAS Transfer News: एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अधिकारियों का तबादला, आईएएस राजीव बने शिक्षा विभाग के सचिव

Bihar IAS Transfer News: बिहार में तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फ़ेरबदल किया गया है. बिहार सरकार ने गुरुवार देर शाम प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला (Bihar IAS Transfer) किया है. 6 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है.

Bihar IAS Transfer
X

Bihar IAS Transfer

By Neha Yadav

Bihar IAS Transfer News: पटना: बिहार में तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फ़ेरबदल किया गया है. बिहार सरकार ने गुरुवार देर शाम प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला (Bihar IAS Transfer) किया है. 6 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है.

बिहार में 6 आईएएस का तबादला- Bihar IAS Transfer News

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना (Bihar IAS Transfer List) जारी की है. जारी अधिसूचना के अनुसार, आईएएस राजीव रौशन, आईएएस कौशल किशोर, आईएएस हिमांशु कुमार राय, आईएएस अवनीश कुमार सिंह, निलेश रामचंद्र देवरे, आईएएस अजय यादव का तबादला हुआ है.

2020 बैच के आईएएस राजीव रौशन (IAS Rajiv Roshan) को उच्च शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है. वे वर्तमान में आयुक्त, सारण प्रमंडल के पद पर तैनात है.

2010 बैच के आईएएस अधिकारी कौशल किशोर (IAS Kaushal Kishore) को युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, पटना का सचिव बनाया गया है. वे वर्तमान में आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

2011 बैच के आईएएस और मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव निलेश रामचंद्र देवरे (IAS Nilesh Ramchandra Devre) को विशेष सचिव, सिविल विमानन विभाग के पद पर तैनात किया गया है.

2010 बैच के आईएएस हिमांशु कुमार (IAS Himanshu Kumar) राय दरभंगा प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. वे वर्तमान में भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

2005 बैच के आईएएस अधिकारी अजय यादव (IAS Ajay Yadav) जो मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव के पद पर तैनात है उन्हें शिक्षा विभाग समेत सभी प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.

2010 बैच के आईएएस और मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह (IAS Avnish Kumar Singh) को आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर के अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

बिहार में आईएएस तबादला सूची- Bihar IAS Transfer List











Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story