Begin typing your search above and press return to search.

Bihar IAS Transfer News: बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, 13 जिलों के कलेक्टर बदले, कई सीनियर सचिवों का भी ट्रांसफर

Bihar IAS Transfer News: बिहार में तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. देर शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अफसरों को इधर से उधर किया गया (Bihar IAS Transfer) है.

Bihar IAS Transfer
X

Bihar IAS Transfer 

By Neha Yadav

Bihar IAS Transfer News: पटना: बिहार में तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. देर शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अफसरों को इधर से उधर किया गया (Bihar IAS Transfer) है. बिहार सरकार ने एक साथ 18 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. जिसमे 13 जिलों के कलेक्टर भी शामिल है.

बिहार में 18 आईएएस का तबादला- Bihar IAS Transfer News

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने दो अलग अलग अधिसूचना (Bihar IAS Transfer List) जारी की है. जारी अधिसूचना के अनुसार, 13 जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं. औरंगाबाद, मधेपुरा, शिवहर, अरवल, कटिहार, सारण, अररिया, शेखपुरा, बक्सर और कैमूर समेत कुल 13 जिलों में DM बदले गए हैं.

साथ ही कई विभागों के सचिव और प्रधान सचिव स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी को वर्तमान प्रभार के साथ ही अतिरिक्त महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव बदले गए हैं.

आईएएस अभय कुमार सिंह (IAS Abhay Kumar Singh) को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.

योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस के. सेंथिल कुमार (IAS K. Senthil Kumar) को अब बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

नगर विकास विभाग के सचिव आईएएस अभय कुमार सिंह (IAS Abhay Kumar Singh) को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव और बेल्ट्रॉन के निदेशक के अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.

अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के सचिव आईएएस दिवेश सेहरा (IAS Divesh Sehra) को ग्रामीण कार्य विभाग का सचिव बनाया गया है. साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग के तहत जांच आयुक्त, खान आयुक्त और खनिज विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिला है.

बिहार में आईएएस तबादला सूची- Bihar IAS Transfer List

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story