Begin typing your search above and press return to search.

IAS Transfer News: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों का तबादला, प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस अजय यादव को बड़ी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

IAS Transfer News:बिहार में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के कई अधिकारियों का तबादला हुआ है. नीतीश सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला किया है.

IAS Transfer News: गुजरात एक साथ हुआ 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला
X

IAS Transfer

By Neha Yadav

IAS Transfer News: बिहार में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के कई अधिकारियों का तबादला हुआ है. नीतीश सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला किया है.

11 आईएएस के तबादले

तबादले और नियुक्तियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 2005 बैच के आईएएस अधिकारी अजय यादव(IAS Ajay Yadav) को शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है. साथ ही अगले आदेश तक उच्च शिक्षा निदेशक और बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.

वहीँ बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाश निगम के प्रबंध निदेशक और उच्च शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी संभल रहे आईएएस अभय झा(IAS Abhay Jha) को ग्रामीण कार्य विभाग का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. अभय झा 2017 बैच के आईएएस है.

आईएएस पवन कुमार सिन्हा(IAS Pawan Kumar Sinha) को जल संसाधन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. आईएएस पवन कुमार सिन्हा अब तक जमुई के बंदोबस्त अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

पूर्णिया के बंदोबस्त पदाधिकारी आईएएस राजेश कुमार(IAS Rajesh Kumar) को संसदीय कार्य विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है. राजेश कुमार को 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

आईएएस विजय प्रकाश मीणा(IAS Vijay Prakash Meena) जो अब तक समाज कल्याण विभाग के निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे उन्हें अब नगर विकास एवं आवास विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है.

विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक आईएएस उदयन मिश्रा(IAS Udayan Mishra) को पर्यटन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है और उन्हें पर्यटन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड बोर्ड के प्रबंध निदेशक आईएएस योगेश कुमार(IAS Yogesh Kumar) को निःशक्तता समाज कल्याण विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है. उन्हें अगले आदेश तक संयुक्त सचिव समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

पटना नगर निगम के मुख्य कार्यपाल पदाधिकारी-सह-नगर आयुक्त आईएएस अनिमेष कुमार पाराशर(IAS Animesh Kumar Parashar) को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

भागलपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त आईएएस दिनेश कुमार(IAS Dinesh Kumar) को प्रमंडलीय आयुक्त, मुंगेर प्रमंडल पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के अपर सचिव आईएएस अहमद महमूद(IAS Ahmed Mahmood) को विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

देखें तबादले के सूची









Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story