Bihar Education Department: शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, आईएएस बैद्यनाथ यादव बने माध्यमिक शिक्षा निदेशक
Bihar Education Department: बिहार शिक्षा विभाग(Bihar Education Department) में बड़ा फेरबदल हुआ है. शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली है.
Bihar Education Department: पटना: बिहार शिक्षा विभाग(Bihar Education Department) में बड़ा फेरबदल हुआ है. शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली है. शिक्षा विभाग के सचिव आईएएस बैद्यनाथ यादव(IAS Baidyanath Yadav) को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक का प्रभार मिला है. इस सम्बन्ध में शिक्षा विभाग ओर से आदेश जारी किया गया है.
दरअसल, बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड पटना के प्रबंध निदेशक सन्नी सिन्हा को उनके मूल कैडर (रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली) में योगदान के लिए विरमित किया गया है. आईएएस सन्नी सिन्हा(IAS Sunny Sinha) माध्यमिक शिक्षा निदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में थे. माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के रिटायर होने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक की जिम्मदारी सन्नी सिन्हा को दी गयी थी. जो अब वापस ले ली गयी है.
अब शिक्षा विभाग के सचिव आईएएस बैद्यनाथ यादव को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक भी मनाया गया है. बैद्यनाथ यादव 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रहे केके पाठक की छुट्टी के दौरान बैद्यनाथ यादव को शिक्षा विभाग के एसीएस के प्रभार सौपा गया था. हालांकि ट्रांसफर के बाद आईएएस एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया.
इसके अलावा राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के अपर सचिव सह निदेशक आईएएस सज्जन आर. (IAS Sajjan R.) को बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गयी है. सज्जन आर 2015 बैच के आईएएस अधिकारी है.