Begin typing your search above and press return to search.

Rajasthan News: SDM ने कर्मचारी को मारा थप्पड़, जवाब में कर्मचारी ने SDM को सरेआम पीटा! वारदात CCTV में कैद, देखें वायरल वीडियो!

Bhilwara SDM Slap Case: भीलवाड़ा में SDM छोटू लाल शर्मा और पेट्रोल पंप कर्मचारी के बीच झड़प का वीडियो वायरल। कतार विवाद में SDM ने मारा थप्पड़, कर्मचारी ने भी जवाबी वार किया। पुलिस ने तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया, जांच जारी।

Rajasthan News: SDM ने कर्मचारी को मारा थप्पड़, जवाब में कर्मचारी ने SDM को सरेआम पीटा! वारदात CCTV में कैद, देखें वायरल वीडियो!
X
By Ragib Asim

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक प्रशासनिक अधिकारी और आम कर्मचारी के बीच हुई मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला जसवंतपुरा इलाके के एक सीएनजी पेट्रोल पंप का है, यहाँ 21 अक्टूबर को पेट्रोल भरवाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक जा पहुँच।

CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि SDM छोटू लाल शर्मा अपनी सरकारी गाड़ी से उतरते हैं और पंप कर्मचारियों से बहस शुरू कर देते हैं। वीडियो में वह गुस्से में कहते हुए दिखते हैं मैं यहाँ SDM हूँ, मेरी गाड़ी पहले आई है। इसके तुरंत बाद वह एक कर्मचारी को धक्का देकर थप्पड़ मारते हैं।
घटना के कुछ सेकंड बाद ही कर्मचारी के सहकर्मी ने भी पलटवार करते हुए SDM को भी थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पंप पर अफरातफरी मच गई और दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की होने लगी।

CCTV वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी कुछ ने SDM के अहंकार की आलोचना की, तो कुछ ने कहा कि कर्मचारी का पलटवार प्रशासनिक अनुशासन के खिलाफ है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन कर्मचारियों दीपक माली, प्रभुलाल कुमावत और राजा शर्मा को हिरासत में लिया। भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और घटना की पूरी जांच सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के आधार पर की जा रही है।
एसडीएम की पत्नी ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
इस घटना में दिलचस्त मोड़ तब आया जब SDM छोटू लाल शर्मा की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दी कि पंप कर्मचारियों ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। उनका कहना है कि बहस के दौरान कुछ कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज की। पुलिस ने SDM की पत्नी की शिकायत को भी जांच में शामिल कर लिया है, जिससे मामला और पेचीदा हो गया है।

प्रशासनिक हलकों में चर्चा
भीलवाड़ा प्रशासनिक सर्कल में यह घटना शिष्टाचार बनाम सत्ता के अहंकार पर नई बहस चीड़ गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि SDM के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी या नहीं।
राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया किसी भी प्रशासनिक अधिकारी से अपेक्षा होती है कि वह जनता के साथ संयम रखे। अगर वीडियो में दिखा व्यवहार सही पाया गया, तो यह सेवा आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story