Begin typing your search above and press return to search.

Balrampur: टीआई और कांस्टेबल सस्पेंड: थाने में युवक की संदिग्ध मौत पर थाना प्रभारी और आरक्षक हुआ निलंबित...

Balrampur: थाने में युवक के द्वारा फांसी लगाने के बाद मचे बवाल के बाद निरीक्षक और आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट और फोरेंसिक की टीम के मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

Balrampur: टीआई और कांस्टेबल सस्पेंड: थाने में युवक की संदिग्ध मौत पर थाना प्रभारी और आरक्षक हुआ निलंबित...
X
By Gopal Rao

Balrampur: बलरामपुर। बलरामपुर रामानुजगंज जिले में बलरामपुर थाने में संदेही युवक की फांसी लगाकर मौत के बाद मचे बवाल के बीच टीआई और आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने देर रात इसके आदेश जारी किए हैं। मामला बलरामपुर थाने का है।


बलरामपुर थाने में 29 सितंबर 2024 को एक विवाहिता का गुम इंसान क्रमांक 42/2024 कायम हुआ था। जांच के क्रम में गुरु चंद मंडल पिता शांतिलाल मंडल उम्र 30 वर्ष को थाने लाकर पूछताछ के नाम से लगातार तीन दिनों से पीटा जा रहा था। युवक के पिता शांतिलाल मंडल ने आरोप लगाया है कि 15 दिन पहले भी उन्हें पूछताछ के बहाने बुलाकर मारपीट की गई थी। अब लगातार तीन दिनों से 22 तारीख 30 तारीख और 24 तारीख को बुलाकर उनके बेटे और उन्हें थाने में बेरहमी से पीटा जा रहा था। 24 तारीख को 3:00 बजे बलरामपुर थाने के बाथरूम में गुरु चंद मंडल ने अपने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद बलरामपुर में बवाल मच गया था।

नाराज लोगों ने थाने और एसपी ऑफिस का घेराव करने के अलावा नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया था। आक्रोशीत भीड़ ने थाने पर भी पथराव कर दिया था। पुलिस ने भीड़ को तीतर– बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज किया था।देर रात तक चल हंगामा के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद रूसिया और आरक्षक क्रमांक 1064 अजय यादव को निलंबित कर दिया है।

मामले में आईजी अंकित गर्ग ने थाना में संदेही को रखने और पूछताछ के लिए मानवाधिकार आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने के चलते थाना प्रभारी और आरक्षक को निलंबित करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को जारी किए थे।

वह युवक के शव को बलरामपुर जिला अस्पताल पहुंचा दियागया है। जहां उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट विजय अस्पताल में मौजूद है और फॉरेंसिक एक्सपोर्ट की टीम भी बलरामपुर जिला अस्पताल पहुंची है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story