बड़ी खबर: राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस प्रमोशन के 3 पद बढ़े, इन्हें मिलाकर इस साल के अंत तक खाली हो जाएंगे 13 पद; 2008 बैच को...
बड़ी खबर: राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस प्रमोशन के 3 पद बढ़े, इन्हें मिलाकर इस साल के अंत तक खाली हो जाएंगे 13 पद; 2008 बैच को...
रायपुर. छत्तीसगढ़ में आईएएस के पदों की संख्या बढ़ने से राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के लिए भी छोटी सी उम्मीद बढ़ गई है. राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस प्रमोशन के तीन पद बढ़ गए हैं. इन्हें मिलाकर प्रमोशन से भरे जाने वाले पदों की संख्या 13 हो जाएगी. 2008 बैच के अधिकारियों को पहले फायदा मिलेगा, क्योंकि इस बैच में 12 अधिकारी हैं. इसके बाद ही 2013 बैच का नंबर आएगा.
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में आईएएस की संख्या में वृद्धि की है. अब यहां 202 आईएएस हो जाएंगे. इस तरह डायरेक्ट आईएएस के 6 और प्रमोशन के 3 पद बढ़ेंगे. राज्य सेवा के अधिकारियों की संख्या अभी 58 है, जो बढ़कर 61 हो जाएगी. राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मुताबिक 2021 के बाद से प्रमोशन नहीं हुए हैं.
अधिकारियों के रिटायरमेंट के बाद 2021 में 3 और 2022 में 4 पद खाली हुए हैं. इस साल यानी 2023 में 3 अधिकारियों का रिटायरमेंट है. इनमें 3 नए पद जुड़ जाएंगे. यानी राज्य सेवा के 13 अधिकारियों को फायदा मिलेगा. 2008 बैच के 12 अधिकारियों का प्रमोशन होना है. इस तरह 2013 बैच के पहले अधिकारी को भी मौका मिलेगा.