Andhra Pradesh New Governor: राम मंदिर और नोटबंदी पर फैसला देने वाले जस्टिस अब्दुल नजीर बने आंध्रप्रदेश के राज्यपाल...
Andhra Pradesh New Governor: हैदराबाद। राम मंदिर मामले में फैसला सुनाने वाली बेंच में शामिल रहे जस्टिस अब्दुल नजीर आंध्र प्रदेश के नए राज्यपाल होंगे। आज राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया। ज्ञातव्य है कि राम मंदिर मामले में फैसला सुनाने वाली 5 सदस्यीय बेंच में जस्टिस अब्दुल नजीर शामिल रहे थे। पिछले माह 4 जनवरी को वे सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए हैं।
राम मंदिर मसले पर फैसला सुनाने के अलावा जस्टिस अब्दुल नजीर उस संविधान पीठ के भी मुखिया रहे थे, जिसने नोटबंदी को सही ठहराया था। इसके अलावा उन्होंने नेताओं व मंत्रियों को स्वतंत्र भाषण अधिकार पर अतिरिक्त रोक लगाने से इनकार करने का भी फैसला सुनाया था। वे राम मंदिर मसले पर फैसला सुनाने वाली बेंच में इकलौते अल्पसंख्यक समुदाय के जज थे। उनके रिटायर होने के बाद से ही उन्हें राज्यपाल बनाये जाने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी।