Punjab IPS Promotion: पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 IPS अधिकारियों को DGP रैंक पर प्रमोशन
8 IPS ka DGP Rank Me Promotion: चण्डीगढ़: पंजाब सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 8 IPS अधिकारियों को डायरेक्ट जनरल ऑफ पुलिस (DGP) रैंक पर प्रमोट (Promote) किया है। ये सभी अधिकारी 1994 बैच के हैं और वर्तमान में ADGP के पद पर तैनात थे। प्रमोट (Promote) किए गए अफसरों में दो महिला अधिकारी भी शामिल है, जिससे राज्य पुलिस सेवा में महिला नेतृत्व को भी मजबूती मिली है। जानकारी के मुताबिक, पंजाब सरकार की ओर से प्रमोशन (Promotion) को लेकर अधिकारी आदेश जारी कर दिए गए हैं और सभी अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है।

8 IPS ka DGP Rank Me Promotion: चण्डीगढ़: पंजाब सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 8 IPS अधिकारियों को डायरेक्ट जनरल ऑफ पुलिस (DGP) रैंक पर प्रमोट (Promote) किया है। ये सभी अधिकारी 1994 बैच के हैं और वर्तमान में ADGP के पद पर तैनात थे। प्रमोट (Promote) किए गए अफसरों में दो महिला अधिकारी भी शामिल है, जिससे राज्य पुलिस सेवा में महिला नेतृत्व को भी मजबूती मिली है। जानकारी के मुताबिक, पंजाब सरकार की ओर से प्रमोशन (Promotion) को लेकर अधिकारी आदेश जारी कर दिए गए हैं और सभी अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है।
इन अधिकारियों का हुआ प्रमोशन
नरेश कुमार को स्पेशल DGP (मानवधिकार) बनाया गया है।
राम सिंह को स्पेशल DGP (टोक्निकल सपोर्ट सर्विसेज पंजाब) की जिम्मेदारी दी गई है।
सुधांशु श्रिवास्तव को स्पेशल DGP (सिक्योरिटी पंजाब) के पद पर नियुक्त किया गया है।
प्रवीन कुमार सिंहा को स्पेशल DGP (इंटेलिजेंस) के साथ साथ चीफ डायरेक्टर, विजिलेंस ब्यारो पंजाब का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अनीता पुंज को स्पेशल DGP डायरेक्टर, एमआरएस पीपीए बनाया गया है।
अन्य तीन अधिकारियों में वी, चंद्रशेखर, अमरदीप सिंह राय और नीरजा वी. के नाम शामिल है, जिन्हें भी प्रमोशन के तहत DGP की रैंक दी गई है।
पति-पत्नी दोनों डीजीपी रैंक पर
दिलचसेप बात यह है कि प्रमोशन (Promotion) पाने वाले अफसरों में प्रवीन कुमार सिन्हा और अनीचा पुंज एक दूसरे के पति पत्नी है। दोनों को अब DGP रैंक मिल गई है। यह पंजाब पुलिस के इतिहास में अक उदाहरण है।
अब पंजाब में कुल 20 डीजीपी रैंक अफसर
इन 8 अधिकारियों के प्रमोशन (8 IPS ka Promotion) के बाद अब पंजाब में DGP रैंक पर कार्यरत अधिकारियों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। हालांकि, भारत सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पंजाब में DGP के केवल दो स्वीकृत पद ही निर्धारित है।
प्रमोशन की पात्रता क्या है?
नियमों के अनुसार, जो अधिकारि आईपीएस सेवा (IPS) में 18 साल, 25 साल और 30 साल पूरे करता है, वह क्रमशः आईजी, एडीजीपी और डीजीपी के पदों पर प्रमोशन (Promotion) पाने का पात्र होता है। यह प्रक्रिया भारत सरकार के कार्मिक विभाग के दिशा निर्देशों के तहत होती है।
