Begin typing your search above and press return to search.

मंत्री की IPS को फटकार...'मैं यहां हूं, मेरा दौरा है और आप लोग गाड़ी से नहीं उतर रहे हो...

मंत्री की IPS को फटकार...मैं यहां हूं, मेरा दौरा है और आप लोग गाड़ी से नहीं उतर रहे हो...
X
By NPG News

भोपाल 21 जनवरी 2022। भोपाल ACP सचिन अतुलकर को प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने फटकार लगाई है। दरअसल, शुक्रवार को भोपाल मे सुभाष नगर में आरओबी का निलिक्षण किया। इस दौरान एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर को फटकार लगा दी। उन्होंने कहा कि यहां मेरा दौरा है और आप गाड़ी में बैठे हैं।

बता दें कि 23 जनवरी को सुभाषचंद्र बोस की जयंती है। इसी दिन ROB का लोकार्पण होगा। मंत्री विश्वास सारंग ने आज आरओबी ब्रिज का निरीक्षण किया। जब मंत्री सारंग मौके पर पहुंचे तो ACP सचिन अतुलकर नदारद मिले, जिसके बाद उन्हें जमकर फटकार लगाई। मंत्री सारंग ने कहा कि मैं यहां हूं, मेरा दौरा है तुम कहां हो? जवाब में ACP ने सफाई देते हुए कहा कि बैठे थे गाड़ी में। सीएम ब्रिज का इनॉगरेशन करेंगे, जिसके लिए रणनीति बनाई जा रही थी।

हालांकि, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोकार्पण फिजिकली की बजाय वर्चुअल तरीके से भी करने की बात कही जा रही थी, लेकिन शुक्रवार दोपहर में मंत्री सारंग के दौरे के बाद तस्वीर साफ हो गई कि कार्यक्रम वर्चुअल नहीं होगा।

Next Story