Begin typing your search above and press return to search.

डाक विभाग में निकली हैं बंपर भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन, 919 पदों पर होगी भर्ती… 9 फरवरी है आवेदन की आखिरी तारीख

डाक विभाग में निकली हैं बंपर भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन, 919 पदों पर होगी भर्ती… 9 फरवरी है आवेदन की आखिरी तारीख
X
By NPG News

नईदिल्ली 5 फरवरी 2020. डाक विभाग ने असम सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के 919 पदों पर आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां राज्य के अलग-अलग डिविजन के लिए की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 09 फरवरी 2020 है।

ग्रामीण डाक सेवक, कुल पद : 919
(श्रेणियों के अनुसार पदों का ब्योरा)
’ अनारक्षित पद : 439
’ ईडब्ल्यूएस पद : 75
’ ओबीसी पद : 231
’ एससी पद : 50
’ एसटी पद : 87
’ दिव्यांग पद : 37

इन पोस्टल जोन में होंगी नियुक्तियां : डिब्रूगढ़, नागांव, शिवसागर, तिनसुकिया, काचर, दारांग, गोलपाड़ा, गुवाहाटी, नलबरी, आरएमएस गुवाहाटी डिविजन
नियुक्त होने पर मिलेंगे ये पद
’ जीडीएस ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम)
’ डाक सेवक
’ जीडीएस ब्रांच पोस्ट मास्टर
शैक्षणिक योग्यता
’ मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो। गणित और अंग्रेजी विषय में पास होना अनिवार्य है।
’ जिन अभ्यर्थी ने पहले प्रयास में दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की, उन्हें वरीयता दी जाएगी।
’ दसवीं कक्षा तक स्थानीय भाषा की पढ़ाई की हो। या स्थानीय भाषा की जानकारी होना आवश्यक है।
’ साइकिल चलानी आती हो।
’ भाषा ज्ञान : असमी, बंगाली और बोडो में से कोई एक भाषा दसवीं के स्तर तक पढ़ी हो।
टेक्निकल योग्यता
’ मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से स्थान से 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्र्रेंनग सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
’ जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा दसवीं या बारहवीं या उच्च कक्षा में कंप्यूटर एक विषय के रूप में पढ़ा है, उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के सर्टिफिकेट से छूट प्राप्त होगी।

पद पाने के लिए अन्य जरूरी शर्तें

निवास : पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह जरूरी होगा कि वे चयन के एक माह के अंदर संबंधित ब्रांच पोस्ट ऑफिस वाले गांव में रहने का प्रमाण प्रस्तुत करें।
आय का स्रोत : पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को यह प्रमाण देना होगा कि उनके पास आय का एक और स्रोत है। यानी वह अपनी आजीविका के लिए सिर्फ डाक विभाग से मिलने वाले वेतन पर निर्भर नहीं हैं। यह प्रमाण चयन के 30 दिनों के भीतर देना होगा।

ब्रांच पोस्ट ऑफिस के लिए स्थान का चयन : जीडीएस बीपीएम पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को ब्रांच पोस्ट ऑफिस के लिए निर्धारित गांव में पोस्ट ऑफिस के संचालन के लिए स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। यह कार्य चयन के 30 दिनों के भीतर करना होगा।
जमानत राशि : जीडीएस बीपीएम पद के चयनित उम्मीदवारों को 25,000 रुपये की जमानत राशि देनी होगी, तो अन्य पदों के उम्मीदवारों को 10,000 रुपये इस मद में देना होगा। इस राशि को फिडेलिटी गारंटी बॉन्ड या नेशनल र्सेंवग सर्टिफिकेट के तौर पर जमा करना होगा।

वेतनमान (पद के अनुसार)

जीडीएस बीपीएम के लिए 12,000 रुपये से 14,500 रुपये।
जीडीएस एबीपीएम के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपये।

आयु सीमा
’ न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आयुसीमा का निर्धारण आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार किया जाएगा।
’ अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया
’ उम्मीदवारों के ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा।
’ उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं मिलेगी। अंतिम चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
’ यदि आवेदक ने प्राथमिकता के तौर पर पांच पदों का चुनाव किया है और मेरिट के आधार पर उसका एक से अधिक पदों के लिए चयन हो जाता है, तो उसे एक ही पद के लिए चयनित किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
’ अनारक्षित और ओबीसी वर्ग को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
’ एससी/एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
’ शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या डाक घर में किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया
’ उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट (http://appost.in/gdsonline) लॉगइन करें।
’ फिर होमपेज पर बाईं तरफ विभिन्न राज्य और वहां उपलब्ध वैंकेसी के लिंक दिए गए हैं। अब असम 919 लिंक पर क्लिक करें।
’ इससे संबंधित पद का नोटिफिकेशन डाउनलोड हो जाएगा। इसे पढ़कर अपनी योग्यता की जांच कर लें और जरूरी दिशा-निर्देश देख लें।
’ ऑनलाइन आवेदन से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए होमपेज पर ‘स्टेप्स टू अप्लाई’ सेक्शन में रजिस्टर हियर लिंक पर क्लिक करें।
’ खुलने वाले फॉर्म में अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर सब्मिट डिटेल्स बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। इसे नोट कर लें।
’ इसके बाद फिर से होमपेज पर जाएं। सबसे पहले शुल्क का भुगतान करें।
इसके लिए पे-ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें और निर्देशानुसार भुगतान
प्रक्रिया करें।
’ इसके बाद ‘अप्लाई ऑनलाइन हियरर्’ ंलक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा।
’ अगले वेबपेज पर सर्कल का चयन करना होगा। ऐसा करने के बाद
आवेदन फॉर्म सामने आएगा। इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया को
पूरा करें।

इन दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें

’ दसवीं कक्षा की मार्कशीट की स्कैन कॉपी
’ जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो तो)
’ स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज फोटो
’ अभ्यर्थी के स्कैन किए हुए हस्ताक्षर

खास तिथियां

’ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :
09 फरवरी 2020
अधिक जानकारी यहां
ईमेल : gdsrecruitment2019assam@gmail.com

हेल्पलाइन : 0361-2544881
वेबसाइट : http://appost.in/gdsonline

Next Story