Begin typing your search above and press return to search.

रेलवे में निकली है बंपर भर्ती: 2532 पदों पर ऐसे करें आवेदन, 10वीं पास 5 मार्च तक करें अप्लाई…

रेलवे में निकली है बंपर भर्ती: 2532 पदों पर ऐसे करें आवेदन, 10वीं पास 5 मार्च तक करें अप्लाई…
X
By NPG News

नईदिल्ली 6 फरवरी 2021. युवाओं के पास रेलवे में जॉब करने का सुनहरा मौका है। सेंट्रल रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटाइस की 2532 वैकेंसी निकाली हैं। भर्ती मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर सहित कई रीजन के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार आज (6 फरवरी) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, उम्मीदवारों का चयन 10वीं क्लास और आईटीआई कोर्स के अंकों के आधार पर किया जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की तिथि- 6 फरवरी 2021 आवेदन की अंतिम तिथि- 5 मार्च 2021 आवेदन फीस – 100 रुपये योग्यता- 10वीं बोर्ड परीक्षा या 12वीं न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के पास होना जरूरी है। पद से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।
जानें किस रिजन में कितनी भर्तियां: अगर रिक्त पदों की बात करें तो मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलापुर में कुल 2500 से ज्यादा भर्तियां होनी हैं। मुंबई कैरिज एंड वैगन (कोचिंग) वाडी बंडर – 258 पद मुंबई कल्याण डीजल शेड – 53 पद कुर्ला डीजल शेड – 60 पद सीनियर DEE (TRS) कल्याण – 179 पद सीनियर डीईआरई (टीआरएस) कुर्ला – 192 पद परेल वर्कशॉप – 418 पद माटुंगा कार्यशाला – 547 पद एस एंड टी कार्यशाला, बाइकुला – 60 पद भुसावल कैरिज एंड वैगन डिपो – 122 पद इलेक्ट्रिक लोको शेड, भुसावल – 80 पद इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव वर्कशॉप – 118 पद मनमाड वर्कशॉप – 51 पद TMW नासिक रोड – 49 पद पुणे कैरिज और वैगन डिपो – 31 पद डीजल लोको शेड – 121 पोस्ट नागपुर इलेक्ट्रिक लोको शेड – 48 पद अजनी कैरिज एंड वैगन डिपो – 66 पद सोलापुर कैरिज और वैगन डिपो – 58 पद कुर्दुवाड़ी कार्यशाला – 21 पद

Next Story