मुंबई 27 जनवरी 2020। 10 जनवरी को फिल्म तानाजी, छपाक ने सिनेमाघर पर दस्तक दी थी। फिल्म तानाजी को रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं। फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। एक तरफ जहां तानाजी कलेक्शन के मुताबिक 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पूरा कर चुकी है तो वहीं दूसरी ओर दीपिका की छपाक 50 करोड़ के आसपास ही पहुंच पाई है। ‘तानाजी’ ने पहले हफ्ते 118.91 करोड़ और दूसरे हफ्ते 78.54 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को 5.38 करोड़, शनिवार को 9.52 करोड़ और रविवार को 11.90 करोड़ का कलेक्शन किया है। 17 दिन में फिल्म ने 224.25 करोड़ जुटा लिए हैं। अनुमान है ‘तानाजी’ 250 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
अब बात करते हैं ‘तानाजी’ के साथ रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ की। दीपिका के जेएनयू जाने की वजह से फिल्म खूब चर्चा में तो रही लेकिन उसका फायदा फिल्म को नहीं मिला। ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ और ‘पंगा’ के रिलीज होने के बाद ‘छपाक’ ज्यादातर सिनेमाघरों से उतर गई है। फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 35 करोड़ है जबकि इसका बजट 45 करोड़ है।
फिल्म में अजय देवगन ने तानाजी का किरदार निभाया है जबकि काजोल तानाजी की पत्नी सावित्री बाई के किरदार में हैं। सैफ अली खान निगेटिव किरादर में हैं उनके किरदार का नाम उदय भान होता है। फिल्म का कुल बजट 125 करोड़ है।
Related Posts
Spread the love