Begin typing your search above and press return to search.

बजट सत्र : पूर्व CM रमन सिंह आज सदन में पुलिस कस्टडी में मौत का मुद्दा उठायेंगे….धान खरीदी, NGO को भुगतान, कुपोषण व अवैध नियुक्ति पर गरमायेगा सदन…. तृतीय अनुपूरक बजट भी सदन में होगा पास

बजट सत्र : पूर्व CM रमन सिंह आज सदन में पुलिस कस्टडी में मौत का मुद्दा उठायेंगे….धान खरीदी, NGO को भुगतान, कुपोषण व अवैध नियुक्ति पर गरमायेगा सदन…. तृतीय अनुपूरक बजट भी सदन में होगा पास
X
By NPG News

रायपुर 28 फरवरी 2020। आज बजट सत्र का 5वां दिन है। आज विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत का मुद्दा उठायेंगे। ध्यानाकर्षण में हास्टल में छात्रा के गर्भवती होने और सड़क निर्माण में अनियमितता का मुद्दा भी सदन में गूजेंगा। हालांकि बजट सत्र के प्रश्नकाल में आज धान खरीदी का मुद्दा भी आयेगा। लेकिन इससे पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टोकन प्राप्त किसानों की धान खरीदी का ऐलान कर विपक्ष के दांव पूरी तरह से पलट दिया है। अगर सरकार का ये ऐलान नहीं करती, तो आज के दिन विपक्ष का आक्रामक रूख देखने को मिल सकता था।

आज तीन मंत्री अपने विभागों से जुड़े सवालों का जवाब देंगे। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया सदन में सवालों का जवाब देंगी। धान खरीदी में रकबा के हिसाब से धान की बिक्री, कुपोषण पीड़ित बच्चे, भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्र के अलावे किटनाशी के अंतर्गत निरीक्षकों की अवैध नियुक्ति के मुद्दे पर सदन गरमा सकता है।

एनजीओ को भगुतान दिये जाने का मुद्दा विधायक विकास उपाध्याय उठाने वाले हैं, वहीं राशनकार्ड वितरण से जुड़े सवालों का जवाब बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, अमरजीत भगत से पूछेंगे।

आज सदन में 1625 करोड़ करे तृतीय अनुपूरक बजट को भी पास किया जायेगा। इससे पहले बजट सत्र के दूसरे दिन ही अनुपूरक बजट को पेश किया जा चुका था। आज तीन अशासकीय संकल्पों को भी सदन में प्रस्तुत किया जायेगा।

Next Story