Begin typing your search above and press return to search.

बजट सत्र : CM भूपेश, वनमंत्री और पीएचई मंत्री देंगे सदन में सवालों का जवाब… प्रश्नकाल के बाद पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट… टिकी होगी प्रदेशभर की निगाहें…खुलेगा सौगातों का खजाना

बजट सत्र : CM भूपेश, वनमंत्री और पीएचई मंत्री देंगे सदन में सवालों का जवाब… प्रश्नकाल के बाद पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट… टिकी होगी प्रदेशभर की निगाहें…खुलेगा सौगातों का खजाना
X
By NPG News

रायपुर 3 मार्च 2020। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट प्रस्तुत करेंगे। दोपहर साढ़े 12 बजे वो सदन में साल भर का लेखा-जोखा रखेंगे। इधर सदन में आज प्रश्नकाल में भी काफी महत्वपूर्ण सवाल लगे हैं, जिसका जवाब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री, आवास पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर देंगे। बजट प्रस्तुत करने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विभागों से जुड़े सवालों का जवाब देंगे। वहीं मोहम्मद अकबर और पीएचई मंत्री रुद्र गुरू के भी विभागों के खूब सवाल लगे हैं।

सरगुजा में हवाई सेवा शुरू करने के अलावे, वनों की अवैध कटाई, स्वच्छ पेयजल के अलावे विद्युत कंपनियों, शासकीय अधिकवक्ताओं के खाली पड़े पद, बाघों की संख्या को लेकर भी सवाल पूछे गये हैं।

वन और वन्य जीवों से भी जुड़े कई सवाल आज प्रश्नकाल में उठाये जा सकतेहैं। हाथियों को रेडियो कॉलर लगाने, कैंपा मद के तहत कराये जा रहे कार्य, वन विभाग के निविदाओं में भंडार क्रय नियमों के पालन करने के मुद्दे को लेकर भी आज वन मंत्री से सवाल पूछा जायेगा।

11 से 12 बजे तक प्रश्नकाल के बाद दोपहर साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट पेश करेंगे। ये उनका दूसरा बजट होगा। इससे पहले कैबिनेट की बैठक में बजट का अनुमोदन किया जायेगा। माना जा रहा है कि 12 बजे ये बैठक विधानसभा परिसर स्थित सभा कक्ष में होगी।

Next Story