Begin typing your search above and press return to search.

बजट प्रतिक्रियाः प्रदेश सरकार की बजट में न चिंतन है न ही मंथन है-छगन मुंदडा

बजट प्रतिक्रियाः प्रदेश सरकार की बजट में न चिंतन है न ही मंथन है-छगन मुंदडा
X
By NPG News

रायपुर, 1 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष छगन मुंदडा ने कहा कि किसी भी राज्य के विकास में औद्योगिक विकास की जरूरत होती है लेकिन प्रदेश सरकार के इस बजट में औद्योगिक विकास पर कभी भी चर्चा नही है। औद्योगिक विकास के लिये बजट को लेकर चिंता नही किये जाने से औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को निराशा हाथ लगी है। इस कोरोना काल के बाद औद्योगिक विकास के ठोस नीति बनाने जरूरत है। ताकी स्वरोजगार का सृजन हो सके। लेकिन कही भी इस पर जोर नही दिया गया है। इस बजट में न तो चिंतन है न ही मंथन है। उन्होंने कहा कि बजट के पर हर वर्ग की समग्र चिंता होनी थी लेकिन आमजनों की हित की चर्चा पूरे बजट में नही है। जिस से विकास को लेकर कार्य करने की जरूरत है उसकी छवि बजट पर देखी जा सकती है। परन्तु राज्य सरकार ने बजट में कही भी विकास को प्राथमिकता नही दिया है। इससे स्पष्ट है कि राज्य के विकास की गति थम जायेगी और इसके लिये कौन जिम्मेदार होगा।

Next Story