Begin typing your search above and press return to search.

बजट खास-किसानों को धान का 2500 रुपए समर्थन मूल्य देने का रास्ता साफ, सीएम भूपेश ने धान के समर्थन मूल्य के लिए के अंतर की राशि देने बजट में 5100 करोड़ का प्रस्ताव

बजट खास-किसानों को धान का 2500 रुपए समर्थन मूल्य देने का रास्ता साफ, सीएम भूपेश ने धान के समर्थन मूल्य के लिए के अंतर की राशि देने बजट में 5100 करोड़ का प्रस्ताव
X
By NPG News

NPG.NEWS
रायपुर, 3 मार्च 2020। किसानों को धान का 25 सौ रुपए समर्थन मूल्य देने का रास्ता साफ हो गया। सीएम बनने के बाद दूसरा बजट पेश करते हुए भूपेश बघेल ने इसके लिए 5100 करोड़ रुपए प्रस्तावित किया है। इस योजना का नाम राजीव न्याय योजना रखा गया है।
जाहिर है, सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपए देने का वादा किया था। लेकिन, भारत सरकार ने इसके लिए मंजूरी नहीं दी। सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को इसके लिए पत्र भी लिखा था। केंद्र से इजाजत न मिलने के बाद राज्य सरकार ने केंद्र के समर्थन मूल्य पर धान खरीदा था। हालांकि, इसको लेकर किसानों में नाराजगी भी फैली थी।
सीएम ने किसानों से वादा किया था कि समर्थन मूल्य के अंतर की राशि मुहैया करने के लिए सरकार जल्द ही योजना बनाएगी। इसके लिए सरकार ने मंत्रियों की एक उप समिति बनाई थी। मंत्रियों की रिपोर्ट देने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया। अब विधानसभा से मंजूरी मिलते ही किसानों को 51 सौ करोड़ रुपए वितरण का काम प्रारंभ हो जाएगा।

Next Story