Begin typing your search above and press return to search.

Budget 2020: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये खुशखबरी, छह लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा स्मार्टफोन…

Budget 2020: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये खुशखबरी, छह लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा स्मार्टफोन…
X
By NPG News

नईदिल्ली 1 फरवरी 2020। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट (Budget 2020) पेश किया। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में अंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को छह लाख स्मार्टफोन देनें का ऐलान किया है साथ ही डिजिटल इंडिया को लेकर भी कई बड़े एलान किए हैं जिनमें मोबाइल प्रोडक्शन को बढ़ावा देने जैसे एलान शामिल हैं।

आर्थिक सुस्ती के बीच वर्ष 2020-21 के इस बजट को काफी अहम इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि विपक्ष पिछले कुछ समय से इन मुद्दों को लेकर हमलावर रहा है। बजट को लेकर ऐसी संभावना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इनकम टैक्स के साथ-साथ ग्रामीण इलाके और कृषि क्षेत्र के लिए कुछ अहम ऐलान कर सकती हैं। सरकार के लिए इस बार बजट बेहद चुनौतीभरा हो सकता है। हालांकि, आर्थिक समीक्षा में ऐसे संकेत मिले हैं कि सरकार चुनौतियों के बावजूद रोगजार के साथ आर्थिक वृद्धि को गति देने वाले क्षेत्रों के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकती है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार यानी 31 जनवरी को केंद्र की मोदी सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 जारी किया।

उन्होंने कहा कि मार्च 2021 तक देश में 150 उच्च शिक्षण संस्थान शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में खोले जाने वाले इन संस्थानों में स्किल्ड प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्व़लिटी एजुकेशन के लिए डिग्री लेवल ऑनलाइन स्कीम शुरू किया जाएगा।

  1. MSMEs को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए राष्ट्रीय रसद नीति बनाना
  2. पांच नए स्मार्ट शहर बनाए जाएंगे
  3. मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सेमी-कंडक्टर पैकेजिंग के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए नई योजना का प्रस्ताव
  4. निवेश को आसन बनाने की पहल
  5. युवा इंजीनियरों को शहरी स्थानीय निकायों के साथ इंटर्नशिप के अवसरों की पेशकश की जाएगी
  6. कृषि निर्यात के लिए विमानन मंत्रालय कृषि उड़ान योजना शुरू करेंगी
  7. डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं
  8. 6,00,000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
  9. इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए भारतनेट पर 6,000 करोड़ रुपये होंगे खर्च।
  10. पुराने बिजली मीटर की जगह नए स्मार्ट मीटर लगाने का प्रस्ताव
  11. एक लाख ग्राम पंचायतों को भारतनेट के कनेक्ट किया जाएगा।
  12. देश में डाटा सेंटर पार्क बनाने का प्रस्ताव
  13. महिला विकास के लिए ~28,600 करोड़ का आवंटन
  14. आदिवासी विकास के लिए ~53,700 करोड़ का आवंटन
  15. पिछडे तबके के लिए ~85,000 करोड़ का आवंटन
  16. सीनियर सिटीजन्स के लिए ~9500 करोड़ का आवंटन
  17. SC और OBC के लिए 85,000 करोड़ का आवंटन
  18. रांची में ट्राइबल म्यूजियम बनाएंगे
  19. कल्चर डेवलपमेंट के लिए 3,000 करोड़ का आवंटन
  20. प्रदूषण फैलाने वाले थर्मल पावर प्लांट बद करने का सुझाव
  21. क्लाइमेंट चेंज से निपटने के लिए ~4400 करोड़ का आवंटन
  22. वेल्थ क्रिएटर्स का सम्मान करेंगे
  23. देश की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकिता
  24. टैक्सपेयर्स को परेशान नहीं किया जाएगा
  25. टैक्स मामलों में आपाराधिक मामला नहीं बनेगा
  26. सरकार नेशनल रिक्रूटमेंट एंजेसी बनाएगी
  27. रिक्रूटमेंट एंजेसी के जरिए रोजगान बढ़ाएंगे
  28. कंपनी कानून में बदलाव करेंगे
  29. आजादी की 75वीं सालगिरह पर ~100 करोड़ का आवंटन
  30. Contract एक्ट को और मजबूत करेंगे
  31. बिज़नेस के लिए अच्छा माहौल बनाएंगे
  32. FY21 में 3.5% वित्तीय घाटा का लक्ष्य
  33. कापोरेटिव बैंकों को मज़बूत करने के लिए बैंकिंग एक्ट में बदलाव का प्रस्ताव
  34. लोन वसूली के लिए nbfc को और अधिकार का प्रस्ताव
  35. बैंक डूबा तो 5 लाख तक के डिपॉजिट वापिस मिलेंगे
Next Story