BSNL लाया है शानदार ऑफर: लॉन्च हुआ 600 दिनों की वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग साथ में और भी बहुत कुछ… जानिए

नई दिल्ली 4 जुलाई 2020। पब्लिक सेक्टर की दूरसंचार कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए 600 दिनों की वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्रीपेड प्लान फिलहाल चल रहे सभी कंपनियों के प्रीपेड प्लान्स में सबसे ज्यादा वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया गया है। Airtel, Vodafone-Idea और Reliance Jio के प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स को अधिकतम 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस प्रीपेड प्लान के लॉन्च के साथ-साथ कंपनि ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स 149 रुपये और 725 रुपये को बंद भी कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने 96 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को तामिलनाडु और चेन्नई टेलिकॉम सर्किल के लिए बंद कर दिया है। 600 दिनों वाले इस प्रीपेड प्लान का लाभ चेन्नई और तामिलनाडु टेलिकॉम सर्किल के यूजर्स को होगा।
BSNL का 2,399 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल यूजर्स को इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस के साथ कॉलिंग के लिए 250 एफयूपी (फेयर यूसेज पॉलिसी) मिनट मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को 60 दिनों के लिए फ्री कॉलर ट्यून की सब्सक्रिप्शन देगी। हालांकि, यूजर्स को इस रिचार्ज पैक में डाटा की सुविधा नहीं मिलेगी। वहीं, यह प्लान चेन्नई, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर और अंडमान-निकोबार टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि इस प्लान को जल्द देश के अन्य टेलीकॉम सर्किल में पेश किया जाएगा।
BSNL का 108 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन 1 जीबी डाटा और 500 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही कंपनी ने यूजर्स को किसी भी नेटवर्क (दिल्ली और मुंबई के सर्किल शामिल) पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट दिए हैं। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।
BSNL का 365 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल यूजर्स को इस प्लान में रोजाना 2 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, इस प्लान पर 250 पर मिनट की फेयर पॉलिसी लागू रहेगी। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को इस प्लान में पर्सनलाइज्ड रिंग बैंक टोन की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देगी।
BSNL का 699 रुपये वाला प्लान
उपभोक्ताओं को इस प्री-पेड प्लान में प्रतिदिन 500 एमबी डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग (250 मिनट प्रतिदिन) कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को 60 दिनों के लिए कॉलर ट्यून की सब्सक्रिप्शन देगी। इस प्री-पेड प्लान की असल समय सीमा 60 दिनों की है, लेकिन प्रमोशनल ऑफर लागू होने के बाद इसकी वैधता 180 दिन की हो जाएगी। वहीं, इस प्लान को केवल कंपनी की आधिकारिक साइट से रिचार्ज कराया जा सकता है।
BSNL के बंद हुए 96 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसे एक प्रमोशनल प्लान के तौर पर पेश किया गया था। जिसकी वैलिडिटी को मई में 90 दिनों से घटाकर 60 दिनों की कर दी गई थी। कंपनी ने चेन्नई और तामिलनाडु टेलिकॉम सर्किल के लिए 74 रुपये और 75 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स को भी रिवाइज्ड किया है। इन प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी भी 90 दिनों से घटाकर 60 दिनों तक कर दी गई है। इन प्लान्स में हुए इस बदलाव को सबसे पहले OnlyTech ने रिपोर्ट किया है। इन प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स को 2GB डाटा और 100 फ्री कॉलिंग मिनट्स ऑफर किए जाते हैं।
