देखें वीडियो: आखिरकार कालीचरण की सेंट्रल जेल से हुई रिहाई, काली मंदिर में टेका माथा, दो दिन से मायूस होकर लौट रहे थे समर्थन
रायपुर, 04 अप्रैल 2022। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में जेल में बंद कालीचरण महाराज की आखिरकार सोमवार को रिहाई हो गई। दो दिन से उनके समर्थक जेल परिसर से मायूस होकर लौट रहे थे। सोमवार को रिहाई के बाद कालीचरण सीधे सिविल लाइंस स्थित काली मंदिर पहुंचे और माथा टेका। इसके बाद समर्थकों से मुलाकात की। बता दें कि हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद महाराष्ट्र के ठाणे कोर्ट से जमानत ऑर्डर की कॉपी नहीं पहुंचने के कारण शनिवार और रविवार को भी रिहाई नहीं हो सकी थी। रविवार को उनके समर्थक शाम से ही सेंट्रल जेल परिसर के बाहर ढोल-ताशे के साथ नाच रहे थे। महाराष्ट्र से कालीचरण के परिजन भी आए थे। उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे, लेकिन महाराष्ट्र के ठाणे कोर्ट से जमानत आदेश की कॉपी नहीं मिलने का हवाला देकर जेल प्रशासन ने रिहा करने से इंकार कर दिया था।