Vishnu Deo Cabinet: छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक शुरू: सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक, देखें फोटो और वीडियो
Vishnu Deo Cabinet:
Vishnu Deo Cabinet: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में स्थानीय चुनावों के साथ ही धान खरीदी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
विष्णुदेव कैबिनेट की इससे पहले 26 नवंबर को हुई थी। सप्ताहभर में दूसरी बार हो रही कैबिनेट की इस बैठक में सरकार की तरफ से कोई बड़ा निर्णय लिए जाने की संभावना जताई जा रही है। बात दें कि आज ही सुबह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजभवन में गर्वनर रमेन डेका से भेंट की है। इसकी वजह से कैबिनेट की बैठक को लेकर कई तरह की अटकले लगाई जा रही है।
राज्य कैबिनेट की आज की बैठक में नगर निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव एक साथ कराए जाने पर फैसला हो सकता है। इसके साथ ही स्थानीय चुनावों में वार्डों के आरक्षण पर भी फैसला हो सकता है। बात दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार ने पूर्व आईएएस आरएस विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया है। आयोग ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, जिसे राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया है। अब इसके आधार पर आरक्षण का फैसला होना है।