Begin typing your search above and press return to search.

पुलिस कॉलोनी में चोरी: राजधानी में बंद दरवाजे का लॉक काटकर पुलिसवाले के घर से नेकलेस चोरी

राजधानी में अमलीडीह स्थित पुलिस कॉलोनी में घटी घटना

पुलिस कॉलोनी में चोरी: राजधानी में बंद दरवाजे का लॉक काटकर पुलिसवाले के घर से नेकलेस चोरी
X
By NPG News

रायपुर, 14 अप्रैल 2022। पुलिस कॉलोनी में एक घर का लॉक काटकर चोर आलमारी के लॉकर में रखा सोने का नेकलेस ले गए। आरक्षक का परिवार एक-दो दिन घर से बाहर गया था, तब यह घटना घटी थी। बुधवार को जब लॉकर में सोने का नेकलेस नहीं मिला, तब उन्होंने घर के आसपास बारीकी से नजर डाली, तब दरवाजे का लॉक कटा हुआ था। शातिर चोरों ने लॉक को चिपका दिया था, जिस कारण पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है।

मुजगहन थाने में पदस्थ आरक्षक की पत्नी नम्रता पुलस्त ने रिपोर्ट लिखाई है कि 25 फरवरी को वह गांव से आई थी, तब से नेकलेस निकालकर आलमारी में रख दिया था। बुधवार को जब लॉकर खुला, तब पता चला कि उसमें नेकलेस नहीं है। नम्रता के मुताबिक इस बीच वे लोग 21 मार्च की रात माना गए थे और एक दिन बाद आए। इससे पहले पांच मार्च को 4-5 घंटे के लिए बाहर गए थे। ऐसा शक है कि इस दौरान ही चोरों ने दरवाजे का लॉक काटा और चोरी की। नेकलेस 12 ग्राम सोने से बना था।

Next Story