Begin typing your search above and press return to search.

Raipur news: छत्‍तीसगढ़ में राजकीय शोक: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर राज्य सरकार ने एक सप्ताह तक किया राजकीय शोक ऐलान

Raipur news:– पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के पश्चात राज्य सरकार ने 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रदेश में राजकीय शोक का आदेश जारी किया है।

Raipur news: छत्‍तीसगढ़ में राजकीय शोक: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर राज्य सरकार ने एक सप्ताह तक किया राजकीय शोक ऐलान
X
By NPG News

Raipur रायपुर।। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के पश्चात छत्तीसगढ़ शासन ने एक सप्ताह तक राजकीय शोक का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार 26 दिसंबर को नई दिल्ली में स्वर्ग की डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के निधन पर राज्य शासन द्वारा 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक पूरे राज्य में सात दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है।

राजकीय शोक की अवधि में राज्य में स्थित समस्त शासकीय भवनों एवं अन्य स्थानों पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं वहां पर दिनांक 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक राष्ट्रीय ध्वज आगे झुके रहेंगे तथा राजकीय शोक की अवधि में राज्य में शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन/ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।

बता दे कि कल रात 8:30 दिल्ली एम्स में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते 8:00 बजे एम्स में भर्ती करवाया गयाथा। इमरजेंसी वार्ड में ईलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांसे ली। 92 वर्षीय मनमोहन सिंह, केंद्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष, रिजर्व बैंक के गवर्नर, देश के वित्त मंत्री और 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे। दुनिया के प्रमुख अर्थशास्त्रियों में उनका नाम आता था। आर्थिक सुधारो की दिशा में भारत को आगे लाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत देश और दुनिया के नेताओं ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Next Story