Begin typing your search above and press return to search.

आईएएस कॉन्क्लेव: नॉट जस्ट अ सिविल सर्वेंट के लेखक अनिल स्वरूप आ रहे, 14 को क्रिकेट मैच, 15 को पैनल और टाउन हॉल डिस्कसन और 16 को होंगे वॉटर स्पोर्ट्स

15 को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल

आईएएस कॉन्क्लेव: नॉट जस्ट अ सिविल सर्वेंट के लेखक अनिल स्वरूप आ रहे, 14 को क्रिकेट मैच, 15 को पैनल और टाउन हॉल डिस्कसन और 16 को होंगे वॉटर स्पोर्ट्स
X
By NPG News

रायपुर, 11 अप्रैल 2022। आईएएस कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के लिए नॉट जस्ट अ सिविल सर्वेंट के लेखक अनिल स्वरूप के साथ ही आईएएस की ट्रेनिंग में कई बदलावों की सिफारिश करने वाले वैद्यनाथन अय्यर आ रहे हैं। वे पैनल डिस्कशन में हिस्सा लेंगे। 15 अप्रैल को सीएम भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में अफसरों को संबोधित करेंगे। सीएम बघेल को आमंत्रित करने के लिए आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज पिंगुआ, आर. प्रसन्ना, आर. संगीता, मयंक चतुर्वेदी सीएम हाउस पहुंचे। सीएम ने इस आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी।

छत्तीसगढ़ के सभी आईएएस अफसरों का 14 से 16 अप्रैल के बीच राजधानी में जमावड़ा होगा। इसके लिए पूरा कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। 14 अप्रैल को क्रिकेट मैच होना है। 15 अप्रैल का दिन महत्वपूर्ण होगा। इस दिन पहले पैनल डिस्कशन होगा, जिसमें 81 बैच के आईएएस अनिल स्वरूप व वैद्यनाथन अय्यर हिस्सा लेंगे। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल का संबोधन होगा। इसके बाद टाउन हॉल डिस्कशन होना है। इसमें पूर्व मुख्य सचिव पी. जॉय उम्मेन, एसके मिश्रा, बैजेंद्र कुमार, अन्बलगन पी. और रेना जमील हिस्सा लेंगी। 16 अप्रैल का पूरा दिन मस्ती भरा होगा। इन दिन वॉटर स्पोर्ट्स के साथ कई फन एक्टिविटीज होनी हैं।

Next Story