Chhattisgarh News: CG सुरक्षा ऑडिट के निर्देश: दिल्ली हादसे से सबक, स्कूल, कालेज और हास्टलों के साथ मॉल की भी होगी जांच, 1 महीने में मांगी रिपोर्ट
Chhattisgarh News: दिल्ली में हुए कोचिंग सेंटर हादसे से सबक लेते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी शहरों में समिति बनाकर जांच करने का निर्देश दिया है।
Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में संचालित सभी कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, हॉस्पिटल, मॉल, सिनेमा घर सहित सभी सार्वजनिक और शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा ऑडिट के निर्देश सरकार ने जारी किए हैं। इसके लिए शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा ऑडिट समिति बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार की तरफ से जारी निर्देश में ऑडिट की प्रक्रिया 1 महीने में पूरी करके रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
बता दें कि दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में बारिश का पानी भरने की वजह से वहां फंसे 3 छात्रों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से पूरे देश में कोचिंग सेंटरों की जांच पड़ताल की जा रही है। अब छत्तीसगढ़ में भी सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। इसमें कोचिंग सेंटर के साथ ही अन्य स्थानों की भी जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
नगर पालिक निगम के लिए सुरक्षा ऑडिट समिति
1. निकाय के भवन अधिकारी
2. निकाय के वरिष्ठ अभियंता
3. निकाय के राजस्व विभाग के प्रतिनिधि
नगर पालिका परिषद् तथा नगर पंचायत के लिए सुरक्षा ऑडिट समिति
1. मुख्य नगर पालिका अधिकारी
2. वरिष्ठ अभियंता
3. निकाय के राजस्व विभाग के प्रतिनिधि